आज ताइवान ने चीनी फाईटर प्लेन को अपनी एयर रेंज में घुस जाने पर मार गिराया है। 5 सुखोई चीनी प्लेन LAC पर निगरानी कर रहे थे। जो ताईवान की सीमा में घुस गये थे। ताईवान की इस जिंदादिल सैन्य कार्रवाई से चीन बदले की कार्रवाई करे तो अमेरिकी सेना अपने मित्र देश ताईवान की रक्षा कर सके इसके लिए अमेरिकी मिलिट्री एक्शन ले चुकी है। ताईवान और चीन की आपसी तनातनी चल ही रही है। भारत,अमेरिका से भी उसके सम्बन्ध दिनों दिन खराब हो रहे है। ऐसे में महाशक्ति चीन अलग थलग पड़ता दिखलाई जान पड़ रहा है।