रायगढ़——- कुछ सफेदपोश लोगो के द्वारा ग्रामीणों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की गई एवं फर्जी नियुक्तिपत्र विभागों की सील मुहर लगाकर दिए गए। नौकरी जवाईनिग के समय उक्त फर्जीवाड़े की पोल खुल गई। तब ग्रामीणों ने सारे दस्तावेज सहित शपथपत्र बनवाकर इसकी जांच के लिए इंसाफ के लिए माननीय न्यायालय एवं पुलिस का दरवाजा खटखटाया जायेगा। ग्रामीणों के इस तरफ के रुख की भनक लगते ही। ठगबाज उनके अनुनय विनय में लग गये है। इस ठगबाजी की पोल खुलने के बाद मीडिया की निश्चित रूप से किरकिरी होगी एवं सम्मान में कमी आएगी। क्रमशः——- लगातार—- पूरे खुलासे के लिए——- हमारी खबर पढ़ते रहे।