पांच लाख लेकर भागा साईड इन्चार्ज, अमानत में खयानत का अपराध दर्ज… दिनांक 06.11.2020 को एस.के.ए. कम्पनी के एम.डी. सरस गोयल द्वारा थाना घरघोड़ा में कम्पनी के साईट इन्चार्ज स्वदेश चटर्जी दिनांक 24.10.2020 को 5 लाख रूपये लेकर फरार होने के संबंध में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि इनकी कम्पनी वर्तमान में जामपाली एसईसीएल मांईस में ओबी का कार्य करती है । दिनांक 24.10.2020 को इसके द्वारा अपने स्टाफ *स्वदेश चटर्जी* को जामपाली साईट में लेबर पेमेंट करने के लिये 5 लाख रूपये नगद दिया था । उसके दूसरे दिन से स्वदेश चटर्जी 5 लाख ₹ लेकर साईट से कहीं भाग गया है। उसका मोबाईल भी स्वीच ऑफ है । आवेदन पत्र पर आरोपी स्वदेश चटर्जी के विरूद्ध अप.क्र. 263/2020 धारा 408 IPC दर्ज कर विवेचना मे
लिया गया है ।