
छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिष्ठित फर्म BPA GROUP, श्री रूपानाधाम स्टील, रायगढ़ एव बांके बिहारी इस्पात रायगढ़ के संस्थापक भोला प्रसाद अग्रवाल का 7 नवंबर को मां भगवती गौशाला, गायत्री मंदिर परिसर सुरजपुर में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉक्टर महंत रामसुंदर दास जी महाराज का आगमन हुआ एवं
उन्होने भोला प्रसाद अग्रवाल के द्वारा किये जा रहे समाज सेवा की सराहना खुले मन से की। गौरतलब हो कि भोला प्रसाद अग्रवाल मां भगवती गौशाला में 300 गायों की पूरी देख रेख का खर्चा एवं ग्राम सांवारावां जिला कोरिया (छ.ग.) में गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क विद्यालय का संचालन भी करवा रहे हैं जिसमें शिक्षा एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं गरीब बच्चों के लिए पूरी तरह निःशुल्क है।