घरघोडा—–एनटीपीसी तिलाईपाली के महाप्रबंधक रमेश खेर जब से यहां पदस्थ हुए हैं तब से उनका विवादों से नाता रहा है। उनके अब तक के सभी कार्य विवादास्पद रहे हैं, जिसके परिणाम स्वरूप पूरे क्षेत्र की जनता में व्यापक आक्रोश है। जनता के इस आक्रोश को दबाने की नीयत से महाप्रबंधक खेर नगर के एक दो नेताओं को साथ लेकर कुछ कार्यों का भूमि पूजन तथा उद्घाटन करने की नाकाम कोशिश करते हैं परंतु क्षेत्र की जनता को साथ लेने में पूरी तरह नाकाम रहे है।
उक्त संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में पैकरा समाज का मुक्तिधाम का बाउंड्री वाल बनाया जाना है जिसका नगर वासियों ने स्वागत किया है। किंतु उक्त कार्य के लिए भूमि पूजन में नगर के मात्र एक ही नेता उपस्थित हुआ। यह सोचने वाली बात थी कि एक अच्छे कार्य के लिए भी महाप्रबंधक के पास भूमि पूजन के लिए अन्य कोई भी जनप्रतिनिधि या आम जनता तक उपस्थित नहीं हुआ और मजबूरन मात्र अपने स्टाफ के साथ महाप्रबंधक को भूमि पूजन करना पड़ा। इसके पूर्व नगर पंचायत क्षेत्र में बोर खनन का कार्य एनटीपीसी के द्वारा करवाया जाना था किंतु महाप्रबंधक द्वारा नियम कानूनों को ताक में रखकर मनमाने ढंग से मन मुताबिक बोर खनन का कार्य प्रारंभ किया गया। जिसके कारण नगर में पहले से चले आ रहे पानी की सप्लाई बाधित होने लगी, जिस पर नगर के जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति की। जहां पूर्व से ही बोर उपलब्ध है उसी के सौ-दो सौ मीटर में बोर खनन किया जा रहा है, जिससे पेयजल सप्लाई प्रभावित होगा। बेहतर होगा कि पीएचई विभाग से तकनीकी जानकारी लेकर कार्य किया जावे और इनके मनमाने कार्य पर रोक लगाया जावे।
इस प्रकार एनटीपीसी के उक्त विवादित अधिकारी के अविवेकपूर्ण किए जा रहे कार्यों से नगर की जनता त्रस्त हो चुकी है।