🔴पेट्रोल पंपों में बोतलों में दिया जाता है पेट्रोल🔴पान दुकानों,गुमटियों,गल्ला दुकानों में बिक रहा पेट्रोल🔴खाद्य विभाग सुप्तावस्था में🔴
रायगढ़——- वैसे तो किसी भी पेट्रोल पंप को बोतल में पेट्रोल बिक्री करने के लिये इजाजत नही है परन्तु शहर के पेट्रोल पम्पो में बोतलों में बिकते पेट्रोल को आसानी से देखा जा सकता है। इसी तरह हर गली,चौक,चौराहों पर बोतलों में पेट्रोल ठेलों आदि से आसानी से लिया जा सकता है। 80 ₹ प्रति लीटर में बिकने वाला पेट्रोल 100₹ प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जाता है साथ ही मिलावट कर ज्यादा मुनाफा भी कमाया जाता है। इस तरह से गली गली बिकने वाले पेट्रोल कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है तो इसका गलत उपयोग भी किया जा सकता है।
ताजा घटना से खाद्य विभाग को संज्ञान लेकर ताबड़तोड़ करनी चाहिए। जैसा कि साहेबराम नगर में रहने वाली छालीवुड की उभरती अदाकारा पुष्पा ने मिठ्ठूमुड़ा चौक पहुंचकर पेट्रोल स्नान कर खुद को आग के हवाले कर जान देने का प्रयास किया गया। आखिर उसके पास पेट्रोल कहां से आया,यदि वह पेट्रोल घर से ही लेकर निकली थी तो,किस जगह से उसने बोतल,जरीकेन में पेट्रोल खरीदा आदि कई प्रश्न है जो कि अवैध पेट्रोल बिकने को प्रमाणित करते है।
लाखो,करोड़ो ₹ खर्च करने पर पेट्रोल पंप संचालित करने का लाइसेंस मिलता है परन्तु महज सैकड़ो ₹ खर्च कर ही पेट्रोल व्यवसाई बना जा सकता है। जिसके लिए केवल खाद्य विभाग की कृपादृष्टि और भेंट पूजा मायने रखते है। अवैध पेट्रोल की बिक्री पर खाद्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने शायद ही कभी कोई कार्यवाही की हो। जिला कार्यालय के इर्दगिर्द मुख्य मार्ग पंजीरी प्लांट,चक्रधरनगर चौक,मरीन ड्राईव,के अतिरिक्त प्रत्येक वार्ड में आसानी से अवैध पेट्रोल खरीदा जा सकता है। खाद्य विभाग द्वारा शिकायत करने के लिए एक टोल फ्री नम्बर भी प्रसारित किया जाना चाहिए ताकि पेट्रोल की अवैध बिक्री के सम्बंध में सूचना दी जा सके। क्रमशः✍🏻✍🏻✍🏻