🔴एक्शन मोड़ पर सारंगढ़ पुलिस, एसडीओपी सारंगढ़ के नेतृत्व में बैंक व प्रतिष्ठानों की सघन जांच🔴बैंक प्रबंधन व व्यवसायियों को सुरक्षा संबंधी दिये गए निर्देश🔴
जिले में घटित उठाईगिरी, लूट के अपराधों के मद्देनजर एसपी रायगढ़ संतोष कुमार सिंह द्वारा आज विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं प्रभारियों की बैठक लेकर ऐसे वारदातों को रोकने एवं आरोपियों को पकड़ने के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये हैं । पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के अनुरूप आज एसडीओपी सारंगढ़ जितेन्द्र खूंटे द्वारा अपने स्टाफ के साथ सारंगढ़ नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बैंक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को औचक चेक किया गया । बैंकों व दुकानों के निरीक्षण दौरान एसडीओपी खूंटे द्वारा CCTV के कवरेज एवं स्टोरेज को चेक किया गया । बैंक मैनेजर को अंदर व बाहर रोड़ तक CCTV कैमरों को सेट करने तथा बैंक से अधिक रूपये आहरण कर ले जाने वाले ग्राहकों को सावधानी रखने की हिदायत देने निर्देशित किया गया है । इसी प्रकार क्षेत्र के सभी ज्वेलरी शॉप व भीड़-भाड़ वाले दुकानों में जाकर संचालकों को दुकानों में CCTV दुरूस्त करने एवं कैश को लेकर विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है । एसडीओपी सारंगढ़ द्वारा थाना सारंगढ़ स्टाफ को निर्देशित किया गया है कि पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों के अनुरूप विजुअल पुलिसिंग होनी चाहिये जिससे आमजन को पुलिस की मौजूदगी का एहसास हो तथा असामाजिक तत्वों पर पुलिस का भय रहे । उन्होंने प्रतिदिन बैंकों की चेकिंग व शाम के समय बाजारों में फुट पेट्रोलिंग करने एवं थाने की पेट्रोलिंग पार्टी को आऊटर व नगर में लगातार पेट्रोलिंग कर संदिग्धों पर निगाह रखने निर्देशित किया गया है । एसडीओपी सारंगढ़ द्वारा अनुविभाग के थाना प्रभारियों से पिछले 2 साल में चोरी/लूट के मामले में चालान किये गये आरोपियों की सूची तैयार कर उन्हें रैडम चेक करने निर्देशित किया गया है व उनकी गतिविधियों पर निगाह रखने की हिदायत प्रभारियों को दी गई
है ।