“टूटी कलम” रायगढ़—–अपनी मनमर्जी से शहर को सुगघड़ बनाने के लिए स्वयं की तनख्वाह को रोकने वाले,निगम के एम आई सी मेम्बरों के पर कतरने वाले,सभापति को अपनी पर आ जाऊंगा कहने वाले,अलसुबह सायकिल से साफ सफाई व्यवस्था का जायजा करने वाले ईमानदार निगम आयुक्त “आशुतोष पांडेय” को महापौर जानकी काटजू ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलम्बन की अवधि में उनको जीवन निर्वाह भत्ता से वंचित कर दिया है। हो.स.