🔴कोविड केयर सेंटर्स के लिए कूलर्स की है जरूरत🔴सामाजिक संगठनों, दानदाताओं, उद्योगों से सहयोग की अपील🔴
रायगढ़—- कोविड मरीजों की संख्या बढऩे के साथ उनके इलाज के लिए तेजी से व्यवस्थाएं तैयार की जा रही हैं। कोविड केयर सेंटर बनाये जा रहे हैं। जहां मरीजों के उपचार की तमाम सुविधाएं तेजी से जुटायी जा रही हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए मरीजों के राहत के लिए बड़ी संख्या में कूलर्स की भी जरूरत पड़ रही है। जिला प्रशासन अपने स्तर पर व्यवस्थाएं कर रहा है। इसके साथ ही यदि कोई इच्छुक सामाजिक संगठन, दानदाता एवं उद्योग कोविड केयर सेंटर्स के लिये कूलर का सहयोग प्रदान करना चाहते हैं तो वे कर सकते हैं। इसके लिए वे स्वास्थ्य विभाग के श्री नीतिराज सिंह से 9755829991 में संपर्क कर कूलर प्रदान कर सकते हैं। जिला प्रशासन ने सभी इच्छुक सहयोगियों से अपील किया है कि इस संकट की घड़ी में कोविड मरीजों के उपचार व देखरेख में जल्द से जल्द सभी जरूरी संसाधन जुटाने के लिए आगे आकर सहयोग करें।