टूटी कलम समाचार संवेदनशील कलेक्टर भीम सिंह की अपील पर टूटी कलम के समाचार से प्रभावित होकर व्यवसाई संजू छाबड़ा ने कोविड सेंटर के लिये 2 नए कूलर खरीद कर मानव सेवा के लिये दिए गए। नीतिराज सिंह के मार्गदर्शन में एम्बुलेंस चालक गणेश चौहान ने कूलर कोविड सेंटर पहुंचा दिये। सभी समाजसेवियों,दान दाताओं से पुनः अपील की जाती है कि इस भीषण गर्मी में अस्पतालों में भर्ती एवं कोरोना पीड़ितों के लिए ठंडी हवा के लिए कूलर,पंखे,ए सी दान करे। हवा में आक्सीजन होती है और कोरोना पीड़ितों के लिए आक्सीजन जरूरी होती है।