🔴ग्राम बायसी में धरमजयगढ़ पुलिस की शराब रेड🔴घर में अवैध बिक्री के लिये रखी 35 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार🔴
पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम बायसी में शराब रेड कार्यवाही किया गया है । थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा को ग्राम बायसी में रेशम लाल डनसेना द्वारा घर में अवैध रूप से महुआ शराब के बिक्री करने की सूचना मिली थी । धरमजयगढ़ पुलिस की शराब रेड कार्यवाही में आरोपी रेशम लाल डनसेना पिता भगाऊ राम डनसेना उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बायसी थाना धरमजयगढ़ द्वारा शराब बिक्री करना स्वीकार कर घर से 35 लीटर महुआ शराब कीमती ₹3,500 का लाकर पेश किया, जिसे जप्त किया गया है । आरोपी पर थाना धरमजयगढ़ में 34(2),59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है ।