🔴2 आरोपियों से ₹40 हजार नगदी व लाखों की सट्टा-पट्टी व 4 मोबाइल जब्त🔴लॉकडाउन के बीच लुकछिप कर क्रिकेट सट्टा खेले रहे आरोपियों के ठिकाने पर खरसिया पुलिस ने की रेड कार्यवाही🔴एसपी संतोष सिंह के निर्देशन पर पूरे जिले में हो रही क्रिकेट सट्टा पर कार्यवाही🔴
रायगढ़ टूटी कलम एसपी संतोष सिंह के निर्देशन तथा खरसिया एसडीओपी पिताम्बर पटेल के मार्गदर्शन पर आईपीएल सट्टे पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये *दिनांक 24.04.2021* को खरसिया थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू के साथ हमराह स्टाफ द्वारा शहर के रायगढ़ चौक के पास आईपीएल मैच दौरान क्रिकेट सट्टा खेला रहे आरोपी शुभेष उर्फ मोनू अग्रवाल, पिता - गजानंद अग्रवाल, उम्र - 35 वर्ष, निवासी - रायगढ़ चौक खरसिया से 30 हजार नगदी 2 मोबाइल, लाखों की सट्टा पट्टी जब्त किया
गया।
वही दूसरा आइपीएल सट्टा कार्यवाही चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम के साथ हमराह स्टाफ द्वारा शहर के पुरानी बस्ती में आईपीएल मैच दौरान क्रिकेट सट्टा खेला रहे आरोपी अभिषेक उर्फ लालू जायसवाल, पिता – स्व. भोलाराम जायसवाल, पुरानी बस्ती खरसिया, उम्र – 35 वर्ष को 10 हजार नगदी सहित लाखों की सट्टा पट्टी तथा 2 मोबाइल जब्त की गई है।
उक्त दोनों आईपीएल क्रिकेट सट्टा मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर, जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी एस आर साहू, चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम, एस आई जयमंगल पटेल, प्र. आर. लक्ष्मीनारायण राठौर, अशोक देवांगन, आर. प्रदीप तिवारी, बिशोप सिंग, किशोर राठौर, कीर्ति सिदार, मुकेश यादव, साविल चंद्रा, सोहन यादव, महिला आरक्षक तारामणि तथा सलीमा टोप्पो की सराहनीय भूमिका रही।
