टीपाखोल नहर की जमीन किसानों को वापस दी जाए आम जनता का सेवक —- बजरंग महमिया
आम जनता के सेवक बजरंग अग्रवाल ने जिला कलेक्टर विधायक प्रकाश नायक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कृषि मंत्री रविंद्र चौबे से मांग की है कि टीपा खोल नहर की जमीन किसानों के द्वारा सिंचाई विभाग को नहर बनाने के लिए दी गई थी अगर उसमें नहर बनी थी उसके बाद कुछ बिल्डर्स और शोरूम मालिक ने उस जमीन को अवैध कब्जा कर शॉपिंग मॉल एवं शोरूम बना दिए हैं तो उस जमीन का भाव उस जमीन का किसान ही तय करें जिस किसान से वह जमीन ली गई थी शासन को 152% में किसानों की जमीन बेचने का कोई अधिकार नहीं है अभी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर में किसानों से ली गई जमीन उद्योग के लिए अगर उद्योग नहीं लगे तो किसानों को वापस कर दी गई थी उसी तरह इन जमीन पर सबसे पहले किसान का अधिकार है अगर किसान चाहे तो शॉपिंग मॉल एवं बड़े बड़े बड़े शोरूम वालों से रेट तय कर अपनी जमीन बेचे बजरंग अग्रवाल ने विधायक, मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, उमेश पटेल, सभी से निवेदन किया है कि किसानों की सरकार है तो किसानों के हित में निर्णय लेकर तत्काल की गई कब्जा जमीन को किसानों के हित में खाली करवा कर किसानों को सौंपने का कष्ट करें नहीं तो आम जनता का सेवक बजरंग अग्रवाल जमीन मालिक किसानों से मिलकर शीघ्र छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में एक याचिका लगाकर किसानों की हित की लड़ाई लड़ी जाएगी