टूटी कलम रायगढ़—– कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कम्पनियों के मूल्य निर्धारित कर दिए है। प्राइवेट अस्पतालों में कोविशिल्ड लगवाने पर 780₹, कोवक्सीन लगवाने पर 1410₹ एवं स्पूतनिक लगवाने पर 1145₹ देने पड़ेंगे । जिसमे 5% gst एवं अस्पताल का शुल्क भी सम्मलित है। ज्ञात रहे ही सरकारी वैक्सीनेसन सेंटरों पर सरकार द्वारा मुफ्त में वैक्सीन लगाई जा रही है।