रायगढ़ 10 जून : गुरुवार शाम 04 बजे कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज महासंघ का प्रदेश स्तरीय वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात माँ शाकम्भरी की जयकारा के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष-देवचरण पटेल (बलौदाबाजार) द्वारा किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के मरार पटेल समाज के सैकड़ों पदाधिकारियों व स्वजातीय बंधुओं की उपस्तिथि रही। वर्चुअल मीटिंग में छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज महासंघ के प्रदेश कार्यकारिणी व अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी। जिसमें प्रमुख रूप से राजनीतिक प्रकोष्ठ, कर्मचारी प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, कार्यकारिणी सदस्य एवं छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की घोषणा किया गया। जिसमें रायगढ़ जिले से खरसिया विकासखण्ड के भूपेन्द्र पटेल (चपले) को जिलाध्यक्ष नियक्त किया गया ! वर्चुअल मीटिंग में रायगढ़ जिले से भूपेन्द्र पटेल, प्रमोद पटेल, पुरुषोत्तम पटेल, आनंदराम पटेल, नारायण प्रसाद पटेल, जितेन्द्र पटेल, दुर्गा पटेल, नूतन पटेल, नारायण पटेल, सुशांत पटेल, मुकेश पटेल, रविशंकर पटेल, सुरेश पटेल, आशुतोष पटेल, हितेश्वर पटेल, रामनारायण पटेल, दिनेश पटेल, मिनकेतन पटेल, निर्मल पटेल व अनेकों स्वजातीय बंधुगण शामिल हुए।