कोरोना संकट काल में भी राज्य सरकार की योजनाओं से छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था रही मजबूत: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
रायगढ़, 14 जून2021/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि कोरोना संकट ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है, लेकिन पूरे कोरोना काल में छत्तीसगढ़ में न तो रोजगार की कमी हुई और न रोटी की। राज्य सरकार की योजनाओं से इस चुनौती पूर्ण समय में भी छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था मजबूत और गतिशील रही। प्रदेश में किसानों और वनवासियों के कल्याण के लिए प्राथमिकता से कार्य किए जा रहे हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय जैसी योजना शुरू की गई है। इन योजनाओं के माध्यम से किसानों, महिलाओं और ग्रामीणों को गांवों में ही रोजगार मिल रहा है।
मुख्यमंत्री बघेल आज आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में रायगढ़ जिले में 308 करोड़ 31 लाख रूपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करने के बाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया तथा रायगढ़ से उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल, विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक, विधायक धरमजयगढ़ लालजीत सिंह राठिया, विधायक लैलूंगा चक्रधर सिंह सिदार, विधायक सारंगढ़ उत्तरी गनपत जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, महापौर जानकी काटजू, सभापति नगर पालिक निगम जयंत ठेठवार, समस्त जनपद पंचायत, नगर पंचायत एवं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से चर्चा कर उनसे योजना से मिले फायदे की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रायगढ़ जिले में कृषि के साथ-साथ उद्यानिकी फसलों की भरपूर संभावनाएं हैं। जिले में स्थापित गौठानों के जरिए महिला स्व-सहायता समूहों को गांवों में रोजगार दिलाया जा रहा है। रायगढ़ जिले के लैलूंगा के जवाफूल चावल के उत्पादन बढ़ाने निर्यात करने और इसकी ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए शासन द्वारा व्यवस्था की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना संकट काल में राजीव गांधी किसान न्याय योजना ने किसानों तक वास्तव में न्याय पहुंचाया है। कोरोना काल में इस योजना ने किसानों को बड़ा संबल प्रदान किया है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना को अब और विस्तारित किया गया है। इस साल योजना में नए प्रावधान करके किसानों के लिए आय के नए जरिए खोले गए हैं। जिन खेतों में किसानों ने पिछली बार धान बोया था, इस साल यदि वे दूसरी फसल लेते है या फिर वृक्षारोपण करते है उन्हें धान पर मिलने वाली आदान सहायता से ज्यादा आदान सहायता राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रायगढ़ जिले में वनवासियों के बेहतरी के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। वनवासियों को उनका हक दिलाने व्यक्तिगत एवं सामुदायिक पट्टे और वन संसाधन अधिकार के पट्टे दिए गए हैं। रायगढ़ जिले में 2018 तक मात्र 1300 सामुदायिक वन अधिकार पट्टे दिये गये थे। जबकि हमने पिछले एक साल में 3529 सामुदायिक वन अधिकार पट्टे दिये है। जिससे 50 हजार हेक्टेयर भूमि पर लोगों को वन अधिकार मिला। साथ ही जिले में पिछले एक साल में 256 सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र के माध्यम से 92 हजार 448 हेक्टेयर भूमि पर लोगों को वन संसाधन के अधिकार भी दिये गये।
मुख्यमंत्री बघेल ने कोरोना की दूसरी लहर से पड़े प्रभाव पर बात करते हुये कहा कि रायगढ़ जिले में दूसरी लहर से निपटने के लिये स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के साथ डीएमएफ मद से 14 एम्बुलेंस खरीदे गये। सभी पंचायतों में मितानिनों को 4500 ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों की स्कूल शिक्षा कोरोना काल में प्रभावित न हो इसके लिए पढ़ई तुंहर द्वार कार्यक्रम के माध्यम से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। कोरोना ने जिन बच्चों से उनके अभिभावकों को छिन लिया उनके भविष्य निर्माण की व्यवस्था सरकार कर रही है। उनकी शिक्षा में किसी तरह की बाधा न आए इसके लिए महतारी दुलार योजना शुरू की गई है। ऐसे बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी, साथ ही छात्रवृत्ति भी दी जाएगी तथा इन बच्चों को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूलों में प्रवेश के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे कहा कि मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व में राज्य में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। कोरोना संकट काल के बावजूद भी पिछले एक सप्ताह में 16 जिलों में लगभग 4446 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन संपन्न हुआ है। जिसमें आज रायगढ़ जिले में 308 करोड़ 31 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया जा रहा है। इसके लिये उन्होंने जिले वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना जैसी योजनाओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि जब मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेश में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरूआत की थी, तब कुछ लोग कहते थे कि प्रदेश में विकास कार्य रूक जाएंगे, लेकिन अनेक चुनौतियों के बावजूद मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में गरीबों, किसानों सहित सभी वर्गों के जीवन में बदलाव लाने की योजनाएं सफलता पूर्वक संचालित हो रही है और विकास कार्यों के लिए भी किसी तरह की कमी नहीं होने दी गई।
उपस्थित सभी विधायकों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरूआत में कलेक्टर भीम सिंह ने जिले की उपलब्धियों के प्रतिवेदन का वाचन किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, एडीएम राजेन्द्र कटारा, नगर निगम आयुक्त एस.जयवर्धन, जिला पंचायत सीईओ डॉ.रवि मित्तल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।