टूटी कलम रायगढ़ 14 जून2021/ आज रायगढ़ जिले के सभी नौ विकास खंडों में संचालित होने जा रहे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश हेतु लॉटरी निकालकर चयन प्रक्रिया संपन्न की गई। रायगढ़ में लॉटरी प्रक्रिया के दौरान विधायक श्री प्रकाश नायक उपस्थित रहे। इसके साथ ही सभी विकासखण्डों में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की उपस्थिति में लॉटरी की प्रक्रिया संपन्न की गई। रायगढ़ में इस दौरान एसडीएम रायगढ़ श्री युगल किशोर उर्वशा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य उपस्थित रहे।
विकास खण्डवार इतने विद्यार्थियों का हुआ चयन
रायगढ़ में 89, पुसौर-94, बरमकेला-152, सारंगढ़-173, खरसिया-254, लैलूंगा-191, घरघोड़ा-162, धरमजयगढ़-304 सहित कुल 1419 विद्यार्थियों का लॉटरी से चयन किया गया।