रायगढ़ की जीवनदायनी केलो नदी के किनारे नये मैरीन ड्राईव में नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे चौपाटी निर्माण कार्य का विधायक प्रकाश नायक ने आज नगर निगम के नये आयुक्त व कर्मचारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया।
बुधवार को सुबह केलोनदी किनारे नए मैरीन ड्राईव में करीब 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाले चौपाटी स्थल का जायजा लेने पहुंचे विधायक ने गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए है।सर्किट हाउस रोड़ के साइड तथा नये शनि मंदिर के पास किसी भी जगह चौपाटी निर्माण के लिए चिन्हांकित की जानी है। इसकी चर्चा भी उन्होंने निगम कमिश्नर से की, बहुत जल्द यहाँ चौपाटी बनाई जाएगी। नगर निगम ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। शनि मंदिर के पास चौपाटी निर्माण के बाद रायगढ़ शहर के रहवासी सपरिवार तरह तरह के नये नये व्यंजनों का लाभ उठा सकेंगे।


