टूटी कलम रायगढ़ रायगढ़ जिले के नए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। पूर्व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह अपनी नई पदस्थापना के लिए कोरिया रवाना हो चुके है।
नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा उच्च शिक्षित iit मुंम्बई से मेकेनिकल में गोल्ड मेडलिस्ट है। ये गैलेंट्री अवार्ड प्राप्त है। इस गैलेंटरी अवार्ड के लिए इन दिनों acb की छापेमारी में बदनाम हो चुके adg जी पी सिंह ने बहुत हांथ पैर मारे थे। मगर उनकी पोल खुल गई थी। जिन 100 लोगो को ये नक्सली बतलाकर रायपुर लाये थे दरसअल वे भोले भाले ग्रामीण आदिवासी निकल गए थे।
बतलाया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा पर नारायणपुर में कार्यकाल के दौरान नक्सली हमला करने की प्लांनिग कर चुके थे किंतु सौभाग्य की बात रही कि पुलिस अधीक्षक थानेदार के सांथ 15 मिनट पहले ही बाईक पर बैठकर निकल चुके थे। 15 मिनट बाद उस स्थान पर जमकर धमाका हुआ। जहां से होकर मीणा निकले थे।
वीरता पुरस्कार प्राप्त अभिषेक मीणा के सामने जिले में तमाम चुनोतियाँ से निपटना है। जिसमे प्रमुख रुप से अवैध कबाड़,कोयला,जुआ,सट्टा, शराब के नेटवर्क को ध्वस्त करना है। उनमें मीडिया को क्लीन चिट नही दी जा सकती। शहर की चारो दिशाओं में करोड़पति कबाड़ियों के गोदाम धड़ल्ले से थाना प्रभारियों के नरम रुख से संचालित हो रहे है। अवैध कबाड़,कोयले,आयरन और,पिग आयरन,मवेशियों से भरे ट्रक रोजाना उर्दना से होकर पार हो जाते है। जिसकी रोकथाम के लिए उर्दना मार्ग पर स्थाई रूप से पुलिस चौकी बना देनी चाहिए। मेडिकल कालेज मार्ग से महुआ शराब,गांजा की आवक होती है सांथ ही इस मार्ग पर युवक-युवतियां आलिंगन करते दिखलाई पड़ते है। बिगड़ैल नवाबजादे रात के समय ओड़िसा बॉर्डर से लटलट होकर लौटते है।जिनपर शराब पीकर वाहन चालन करने की कार्रवाई की जानी चाहिए
(1) पूंजीपथरा (2) कनकबिरा (3) भूपदेवपुर (4) चक्रधरनगर (5) जूटमिल (6) कोतवाली (7) सरिया (8)घरघोड़ा (9) तमनार (10) बरमकेला (11) लैलूंगा (12)पुसौर कमाई करने वाले थानों के क्रम में आते है। जब भी कोई नये कप्तान आते है तो फील्डिंग अपने अनुसार लगाते है। अब यह देखना है कि मीणा किस तरह की फील्डिंग बैठाते है। जिले के तेज तर्रार थानेदारों में विवेक पाटले,अंजना केरकेट्टा, अमित शुक्ला, के नाम आते है। जिन्हें दूर दूर के थानों के प्रभार सौपे गए है। शतरंज की बिसात पर अपने मोहरों को खेल का जिम्मा मिला हुआ है। कप्तान मीणा को यदि हम कुछ बतलाते है तो सूर्य को दिया दिखलाना कहलायेगा।
मगर देखना होगा कि तेजगति बॉलर,विकेटकीपर, फॉरवर्ड शार्ट,सिली पाइंट,स्लिप, लेग,मिडविकेट,मिडऑन पर कौन रहेगा और थर्डमैन बाउंड्री,लॉगऑन,लागऑफ,कवर बाउंड्री क्षेत्र में किसकी तैनाती होती है ? सबसे अहम होगा कि फिरकी कौन करेगा ?
सही कप्तानी पारी खेली पूर्व पुलिस अधीक्षक ने की अवैध शराब फैक्ट्री कांड में से अपने चहेतों को साफ तौर पर निकाल लिया गया और खामियाजा बेचारे निचले पुलिस कर्मियों को भुगतना पड़ा था। मामला इतना शिथिल बना दिया कि राजधानी तक गूंजने वाला हाईप्रोफाइल मामला पूरी तरह से शांत हो गया। विपक्ष ने खामोशी क्यो अख्तियार करी यह भी समझ से परे है परन्तु मोहल्लेवासी होने का लाभ अध्यक्ष के कारणों से मिलना ही जनचर्चा है ।