
कोरबा। निजी क्लीनिक में पैसे लेकर कोविड 19 का टीका लगाने वाले डॉक्टर की सेवा समाप्त कर दी गई है। कलेक्टर ने सेवा समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है। टूटी कलम
उल्लेखनीय है कि शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक मखीजा डीएमएफ मद से सविंदा नियुक्ति पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानी धनराज कुँवर में पदस्थ थे। सरकारी अस्पताल में पदस्थ होने के दौरान आम लोग़ों को फ्री में लगाई जाने वाली वैक्सीन अस्पताल से ले जाकर अपने निजी क्लीनिक में पैसे लेकर लोग़ों को लगा रहे थे। मामले की शिकायत पर जांच टीम गठित की गई थी। जांच सही पाए जाने के बाद कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने डा अशोक मखीजा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। टूटी कलम