ग्राम खोरसीपाली में रहने वाले एकनाथ पटेल पिता नीलकंठ पटेल (उम्र 38 वर्ष) द्वारा उसके घर से दिनांक ने थाना खरसिया में रिपोर्ट दर्ज करवाई की 19-20/07/2021 के दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोर द्वारा कमरे से दो पर्स चोरी कर ले जाने की रिपोर्टकर्ता बताया कि 19.07.2021 की रात्रि 9 बजे सब खाना खाकर सो गये थे । पिताजी, मां व बहन बगल के कमरे में सोये थे रही थी उसके बाद करीब 02:40 बजे पिताजी कमरे से बाहर आवाज दिये कि घर में चोर आया है , एक हट्टा कट्टा आदमी निकल कर भागा है। तब इधर-उधर तलाश किये पता चला कमरे में रखा 2 पर्स/बैग गायब था । एक पर्स में दो मंगलसूत्र, सोने का अंगुठी, बाली चांदी का पायल एवं एक मोबाइल सेमसंग तथा नगद 5,000 रू. तथा पिताजी के बैग में रखा 50,000 रू., रूपये बैंक पास बुक, ड्रायविंग लाइसेंस था । रिपोर्टकर्ता द्वारा कुल ₹4,10,000/- की चोरी होना बताया गया है । खरसिया पुलिस अज्ञात आरोपी पर अप.क्र. 441/2021 धारा 457,380 भादवि कायम कर जांच में जुट गई है, आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच के साथ लगातार संदिग्धों को थाने लाकर
पूछताछ किया जा रहा है ।