
रायपुर के चार ज्वेलर्स का विश्वास जीतकर सोना-चांदी लेकर नहीं किया भुगतान, पता बताने वाले को एक लाख का इनाम
रायगढ़ के एक कारोबारी युवक ने रायपुर के एक नहीं चार ज्वेलर्स को चूना लगाया है। करीब साढ़े पांच करोड़ के सोने-चांदी के गहने लेकर फरार है। रायपुर कोतवाली में भी एफआईआर दर्ज की गई है। अब तक कुछ पता नहीं चल सका तो ज्वेलर्स संचालक ने पता बताने वाले को अघोषित रूप से एक लाख रुपए इनाम रखा है। धोखाधड़ी के मामले में रायगढ़ के कई लोगों ने कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्हीं में से एक समीर अग्रवाल भी है। सबसे पहले मामले का खुलासा मार्च 2021 में हुआ था जब रायपुर के अनोपचंद त्रिलोकचंद ज्वेलर्स के संचालक महावीर बरडिय़ा ने रायपुर के कोतवाली थाने में शिकायत की। समीर अग्रवाल और प्रकाश अग्रवाल पर 8.040 किलो सोने के गहने कीमत
करीब 4.08 करोड़ रुपए को लेकर उसका भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया। जांच हुई तो यह बात सही साबित हुई। दरअसल महावीर बरडिय़ा से समीर और प्रकाश दोनों ने रायगढ़ में कारोबार बढ़ाने की बात कही थी। इसके पहले से समीर लंबे समय से एलडी ज्वेलर्स रायगढ़ के नाम पर महावीर से लेन-देन कर रहा था। इसलिए उन्होंने भरोसा कर लिया। कई बार गहने सप्लाई किए गए थे। उनकी बातों में आकर चार करोड़ से ज्यादा कीमत के सोने के गहने दे दिए। इसका हिसाब लिखित में किया गया। लेकिन जब भुगतान की बात आई तो दोनों टालमटोल करने लगे। रायगढ़ आकर दोनों से गहनों की कीमत मांगी तो कर्नाटका बैंक लिमिटेड का 1,76,52,776 रुपए का पोस्ट डेटेड चैक दिया,जो बाउंस हो गया। इसके बाद दोनों के फोन नंबर बंद हो गए।अब जानकारी मिली है कि केवल महावीर बरडिय़ा ही नहीं,समीर ने तीन अन्य ज्वेलर्स से भी ठगी की है।पारख जैने से 60 लाख, राहुल जैन से 8 लाख और राजधानी ज्वेलर्स से 1.20 लाख के आभूषण लेकर भुगतान ही नहीं किया। तीनों भी समीर अग्रवाल की तलाश कर रहे हैं। इधर महावीर बरडिय़ा ने व्हाट्सएप के जरिए समीर अग्रवाल को तलाश करने की कोशिश जारी रखी है। पता बताने वाले को एक लाख का इनाम देने की भी पेशकश की है। टूटी कलम
समीर के भाईयों पर भी लगाए आरोप
कोतवाली रायपुर में की गई लिखित शिकायत में महावीर बरडिय़ा ने समीर
अग्रवाल के भाइयों पर भी धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि समीर पर भरोसा कर गहने देने के पहले वे खुद रायगढ़ आकर एलडी ज्वेलर्स गए थे,जहां समीर और उसके पिता प्रकाश से बात हुई थी। दोनों ने रायगढ़ को अच्छा मार्केट बताते हुए भागीदारी में कारोबार करने का ऑफर दिया।धोखा होने के बाद जब महावीर पुन: एलडी ज्वेलर्स पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि प्रकाश अग्रवाल एलडी ज्वेलर्स से रिटायर हो चुके हैं। श्री बरडिय़ा ने समीर अग्रवाल के भाइयों के भी धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप लगाया है, जिसकी जांच चल रही है। टूटी कलम
