
टूटी कलम… रायगढ़ शहर से सटे ग्राम कोड़ातराई स्थित एलएन राईस के पीछे गोदाम में हुए हादसे में एक मजदूर की मौत व एक अन्य के घायल होने के मामले में आईएचएसडी ने मिल संचालक विष्णु प्रसाद अग्रवाल को नोटिस जारी किया है। मंगलवार की दोपहर एलएन राईस के पीछे गोदाम में हुए हादसे में एक मजदूर की मौत व एक अन्य के घायल होने के मामले में आईएचए हादसे की जांच करने पहुंची टीम को मौके पर सुरक्षा को लेकर बरती गई घोर लापरवाही मिली।विदित हो कि कोड़ातराई स्थित एलएन राईस मिल में अरवा की मिलिंग होती है। मिल संचालक विष्णु प्रसाद अग्रवाल ने मिल के पीछे ही भूसा भंडारण करने के लिए एक गोदाम बना रखा है और उसे एक ठेकेदार के सुपुर्द कर दिया है ताकि भूसा बेचने के झमेले से बचा जा सके। इसके अलावा उसकी एक हार्डवेयर की दुकान भी है। चूंकि इस सीजन में अरवा का काम बंद रहने के कारण मिल भी बंद रहता है। ऐसे में गोदाम के पीछे ही हार्डवेयर दुकान के लिए भी गोदाम बना रहा था जिसके लिए वहां मजदूर काम में भी लगे थे।
इसी बीच मंगलवार की दोपहर को ठेकेदार के कहने पर एक लोडर भूसा लोड करने वहां पहुंची थी मगर वाहन चालक की लापरवाही से गाड़ी बैक होते दौरान गोदाम के दीवार से जा टकरायी। इससे दीवार भरभरा कर गिर गई और गोदाम के पीछे दूसरी तरफ हार्डवेयर गोदाम बनाने के लिए काम कर रहे दो मजदूर लोहरसिंह निवासी तरूण भारद्वाज व अमित सारथी मलबे की चपेट में आ गये। ऐसे में दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिन्दल फोर्टिज अस्पताल ले जाया गया था जहां इलाज के दौरान तरूण भारद्वाज की मौत हो गई जबकि अमित सारथी का इलाज जारी है।इस घटना की जानकारी
मिलने के बाद आज औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की टीम मौके पर पहुंची और हादसे की जांच की जहां निरीक्षण के दौरान निर्माण स्थल पर उचित रूप से भंडारण व परिवहन करना नहीं पाया गया। ऐसे में विभाग की ओर से राईस मिल के संचालक व अधिभोगी विष्णु प्रसाद अग्रवाल को कारखाना एक्ट की धारा 7 ए, 2बी के तहत नोटिस जारी कर दिया गया है। नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। टूटी कलम
मृतक के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा
हादसे की जांच करने के बाद आईएचएसडी की टीम ने कारखाना अधिनियमों के तहत ही मृतक के परिजनों को मुआवजा दिये जाने के भी निर्देश दिये जिस पर मिल प्रबंधन की ओर से मृतक तरूण भारद्वाज के परिजनों को बतौर मुआवजा 5 लाख रुपये प्रदान किये गये हैं। टूटी कलम