टूटी कलम समाचार— आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश पर पूरे देश मे तिरंगा झंडा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तहसील घरघोड़ा मुख्यालय में राष्ट्रीय झंडा काफी उत्साह एवं गरिमामय ढंग से तहसील कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी अशोक कुमार मारबल ने घड़ी की सुई सुबह बजे 09 पर पहुंचते ही तिरंगा लहरा दिया। इस अवसर पर तिरंगे की पूजा अर्चना सलामी देकर जन गण मन राष्ट्रीय गीत गाकर,भारत माता की जय,वंदे मातरम आदि के उद्घोष लगाए गए। जिसके बाद मिष्ठान वितरण कर स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी गई। इस अवसर पर एस डी एम,तहसील कार्यालय,राजस्व विभाग के अधिकारी,कर्मचारी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जिनमे से तहसीलदार हितेश कुमार साहू,नायब तहसीलदार रामसेवक सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहे।टूटी कलम समाचार