@टिल्लू शर्मा◾ टूटी कलम डॉट कॉम# रायपुर डेस्क कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच राज्य सरकार ने सख्ती के नये निर्देश जारी किए है। कोरोना की वजह से जारी रोकथाम उपायों को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। केंद्र से आये गाइडलाइन के आधार पर राज्य सरकार ने भी निर्देश जारी किया है। GAD सेक्रेटरी कमलप्रीत सिंह इस बाबत सभी सचिव, कमिश्नर, कलेक्टर को निर्देश जारी कर दिए हैं। टूटी कलम
दसरसल छत्तीसगढ़ सहित कुछ राज्यों में वायरस का स्थानीय प्रसार हुआ है। यह बीमारी देश में एक सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बनी हुई है। इसके मद्देनजर कोविड प्रोटोकॉल को अभी जारी रखने का फैसला लिया गया है। टूटी कलम

इससे पहले केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा था। जिसमे कहा गया था कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए मौजूदा प्रोटोकॉल 30 नवंबर तक जारी रहेंगे। टूटी कलम
इससे पहले भी त्योहारी सीजन के पहले भल्ला ने कहा था कि देश में दैनिक मामलों और कुल मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, लेकिन कुछ राज्यों में वायरस का स्थानीय प्रसार हुआ है और देश में कोविड-19 एक सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बनी हुई है। टूटी कलम