✒️ टिल्लू शर्मा रायगढ़…कोरोना वायरस के आक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए निगम प्रशासन, जिला प्रशासन सचेत हो रहा है। जिसके मद्देनजर निगम प्रशासन के कर्मचारी सुबह से ही अनेक चौक चौराहों पर बगैर मास्क घूमने वालो पर चालानी कार्रवाई करने में एवं समझाइश देने में जुट गए है। जिनका मकसद कोविड़ 19 के नए वेरियंट के आक्रमण को रोकना है। इसलिए अब एक बार पुनः कोविड़ 19 के पालन करवाने प्रशासन सक्रिय हो रहा है। मास्क,सेनेटाइटर, की बिक्री पुनः जोर पकड़ने लगी है। जनता को भी अब संभल जाना चाहिए और कोविड़ 19 के नियमों का पालन करना चाहिए और बारम्बार न समझाना पड़े की बेवजह घर से बाहर न निकले,भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे,बाहर निकलते समय मूँह पर मास्क लगाकर निकले, सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करें, दिन में कई बार दोनो हांथो को साबुन से धोते रहें,सेनेटाइटर का उपयोग करें, सर्दी,खांसी,बुखार,कमजोरी,आदि के लक्षण होने पर निकट स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करे एवं अपने इर्दगिर्द वालो पर नजरें रखे। नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका अवश्य लगवाये। टूटी कलम