✒️ टिल्लू शर्मा कलम का जादूगर… गत दिनों रायगढ़ जिले के सारंगढ थाना प्रभारी विवेक पाटले ने पेट्रोलिंग के दौरान अन्य राज्यो से परिवहन प्रतिबंधित धान से लदे स्वराज माजदा वाहन को पकड़ा गया था। उक्त वाहन में 145 बोरी अवैध धान परिवहन करना पाया गया। वाहन के ड्राइवर द्वारा कोई दस्तावेज पेश नही किया जा सका। सारंगढ पुलिस ने अपराध कायम कर मामला से कृषि उपज मंडी रायगढ़ के सचिव को अवगत करवाया था। जिस पर कृषि उपज मंडी के सचिव ने एस डी एम सारंगढ को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पत्राचार किया गया था। जिसपर अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ ने राईस मिलर पर क्या कार्रवाई की यह अपष्ट है। टूटी कलम
क्या मामले पर लीपापोती कर ड्राईवर को ही आरोपी बना कर कारवाही पूरी कर दी गई…ड्राइवर तो महज कर्मचारी होता है। मुख्य आरोपी तो खरीददार होता है। बेचने वाला भी छोटा आरोपी होता है। इसलिए राईस मिल मालिक पर अपराध कायम कर विक्रेता एवँ ड्राईवर को सह आरोपी बनाया जाना चाहिए। टूटी कलम

