✒️ टिल्लू शर्मा रायगढ़…. आई आईटी मुम्बई गोल्डमेडलिस्ट रायगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने जब से पदभार संभाला है। तब से गांजा,कबाड़,जुआ,सट्टा आदि जैसे अवैध कार्यो पर काफी हद तक अंकुश लग गया है। वैसे गुपचुप तरीके से छिपछाप कर तो आदि हो चुके अवांछनीय तत्व तो कार्य करते ही रहते है। अगर अब उनपर भी शिकंजा कसने की तैयारियां कर ली गई है। जिस खातिर मीणा ने आरक्षको के हौसले अफजाई के लिए “कार्प ऑफ द वीक” का प्लान बनाया गया है। जिसके तहत उम्दा ,साहसिक,अच्छा कार्य करने वाले आरक्षक को प्रोत्साहित कर नगद पुरस्कार की राशि प्रमाणपत्र अधीक्षक के हांथो प्रत्येक सप्ताह दी जायेगी। सांथ ही मोमेंटो देकर पटल पर फोटो चस्पा भी की जाएगी ताकि देख देख कर आपसी प्रतिस्पर्धा जागृत होगी और पुलिस के कार्यो को भी सराहना मिल सकेगी। इससे पूर्व मीणा ने बीट गार्ड योजना भी धरातल उतार रखी है। टूटी कलम
आई आई टी पुलिस अधीक्षक नई नई तकनीकों के इस्तेमाल कर अपराध कम हो सके कि दिशा में नये नये प्रयोगो को करने में विश्वास रखते है। वे धीरे धीरे कर जिले के प्रमुख एवं संवेदनशील थानों में तेजतर्रार, जांबाज थानेदारों को पदस्थ कर दिए है। मीणा ने अभी जो फील्डिंग लगाई है। वह वाकई काबिले तारीफ है। मीणा की इस दूरदर्शिता की वजह से थानों में पेंडेंशि मामलो के ग्राफ में भी गिरावट आएगी। अब शायद अलग अलग थाना क्षेत्रों के असमाजिक तत्वों के जुलूस निकालने पर भी विचार मंथन चल रहा है। टूटी कलम
भूपदेवपुर थाने में पदस्थ सुमित कुमार उरांव आरक्षक नं 1050 बने पहले “कार्प ऑफ द वीक”