कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ
सूचना-
रायगढ़ में न्यायालयीन गरिमा को आहत करने वालों पर कार्यवाही सहित सुरक्षा की मांग पर राजस्व विभाग की प्रदेशव्यापी हड़ताल टूटी कलम
👉तहसीलदार / नायब तहसीलदार
सभी संघों (राजस्व निरीक्षक , पटवारी , लिपिक , कोटवार , लघु वेतन ) से सहमति उपरांत घोषित किया जाता है कि
👉*सोमवार को सभी
तहसीलदार, नायब तहसीलदार
सभी कार्यों को बंद कर अपने अधीनस्थ अमला
राजस्व निरीक्षक ,
पटवारी ,
कोटवार
कार्यालयीन स्टॉफ
सहित
जिला मुख्यालय में हड़ताल पर रहेंगे टूटी कलम
👉प्रान्त कार्यकारिणी
(प्रान्त के लेटर हेड में उल्लेखित सभी अधिकारी)
कल 2 बजे तक
बूढ़ा तालाब रायपुर पहुचेंगे ।
जहां प्रेस वार्ता होगी। टूटी कलम
👉मंगलवार को प्रदेश के सभी तहसीलदार , नायब तहसीलदार 12 बजे तक बूढ़ा तालाब के पास रायपुर पहुचेंगे। टूटी कलम