रायगढ़—– जिला दंडाधिकारी यशवंत कुमार ने दोपहर 12 बजे जिले का पहला सेनेटाइजर फौव्वारे का लोकार्पण जिला चिकित्सालय के प्रवेश द्वार पर फीता काटकर किया। कोरोना माहमारी के बढ़ते तांड़व को देखते हुए।जिला प्रशासन उससे निपटने के लिए एक कदम आगे चल रहा है। इसी कड़ी में आज अस्थाई रूप से बनाये गये इस पंडाल का बहुत बड़ा फायदा यह होगा कि अस्पताल परिसर में प्रवेश करने वाला हर व्यक्ति सिर के बाल से लेकर पैर के नाखून तक पूरा मेडिकेटेड हो जायेगा। जिससे कि सबसे बड़े सार्वजनिक स्थल को पूरी तरह से संक्रमण के खतरे से बचाया जा सकेगा।
यशवंत कुमार ने पहले फौव्वारे का लोकार्पण कर यह बतलाया कि इस तरह के 3 और फौव्वारे शहर में सार्वजनिक स्थलों को चिन्हांकित कर लगाये जाने का कार्य चल रहा है। जो शीघ्र ही जनकल्याण के लिए कार्यशील हो जायेंगे। जिसका लाभ शहरवासी उठा सकेंगे। जो लोग दिनभर आवश्यक सेवा दे रहे है वे कई बार इस फौवारे के नीचे से गुजरकर सेनेटाइज होते रहेंगे। सिविल लाइंस,रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड पर बनकर तैयार पंडाल जल्द ही फायदेमंद साबित होने लग जायेंगे।इसके बाद कई अन्य स्थलो अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय,सब्जी मंडी, शहर में प्रवेश करने वाले चारो दिशाओं में भी इस तरह की व्यवस्था की जायेगी ताकि कोई भी व्यक्ति शहर में संक्रमण न फैला सके
