रायगढ़—— पूरे देश मे कोरोना माहमारी से लड़ने के लिए 21 दिन के तालाबंदी कर छोटे छोटे व्यवसाई चाट,गुपचुप,खोमचे वाले,सड़क किनारे ठेले लगाने वाले,होटल वाले,गुमटियों वाले,पंचर बनाने वाले,वेल्डिंग वाले,कबाड़ बीनने वाले,जूता पालिस वाले,रिक्शा,ऑटो वाले,भीख मांगने वाले,दिहाड़ी मजदूरों से लेकर बड़े बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान, भवन निर्माण,शराब दुकान,बार,शोरूम, आदि सभी लाकडाउन के दायरे में रखे गए है एवं सुबह 5 से 9बजे तक राशनपानी वाले,सब्जी फल विक्रेता,डेयरी वाले को समय की पाबंदी के साथ छूट प्रदान की गई है। 9.30 तक सड़के वीरान,बाजार सुनसान हो जाते है।लोग अपने घरो में रहकर रामायण, महाभारत सीरियल,समाचार,फ़िल्म आदि देखकर,बच्चों के साथ तरह तरह के खेल खेलकर,बागवानी,योगासन कर अपने शेष 19 घँटे घर पर बिताते है। बेवजह घूमने वाले पुलिस वालो की डांट डपट,सजा बड़ी ही बेशर्मी से सरेराह पाते है परन्तु अपनी हरकतों से बाज नही आते है.
*इस तालाबंदी में सबसे ज्यादा मुनाफा कोई काट रहा है तो वह है नियम को ताक में रख कर खुलने वाली होटल जो शहर में बंद पड़ी छोटी,बड़ी होटलो,भोजनालय बंद हो जाने की वजह से एकछत्र व्यवसाय कर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, निगम प्रशासन, खाद्य विभाग के आदेशों की अवहेलना कर अपने जूतो तले मसल रहा है ।साँवड़िया परिसर में संचालित आरोपो से विवादों से घिरे रहने वाले संजीवनी नर्सिंग होम में चल रही होटल । इस होटल में मरीजो के लिए दूध ,दही ,लस्सी,छाछ,फलों का रस आदि स्वास्थ्यवर्धक सामग्री को छोड़कर अन्य सभी तला हुआ नाश्ता मिलता है।जो दोस्त ,यारो,मित्रो,रिश्तेदारों,मेहमानों को खिलाया जाता है। समोसा,बड़ा,भजिया,आलूचाप,ब्रेड पकोड़ा,आदि तैलीय खाद्य पदार्थों की बेख़ौफ बिक्री कर रहा है साथ ही 50 /₹ थाली के हिसाब से ऊंट के मुंह मे जीरा लायक भोजन देकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आये मरीजो के परिजनों की जेबो पर खुले आम डाका डाल रहा है। बाहर से आये लोग मरता क्या न करता कि स्थिति में पापी पेट के लिए अपनी जेब लुटा रहा है। जबकि शहर में कई स्थानों पर मात्र 30/₹ में भरपेट भोजन करवाया जाता था। शहर में नाश्ते,चाय,काफी,कोल्डड्रिंक के लिए कोई समस्या नही है। इस होटल के मुखबिर बकायदा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंडों,सभी अस्पतालों,नर्सिंग होमो,पैथोलॉजी आदि ऐसी जगहों पर मंडराते रहते है जहां भूखे,प्यासे,तलबगारों ग्राहकों की मिलने की आशा बलवती होती है। आज किरण दूत,टूटी कलम की टीम ने इसके खिलाफ गहन पड़ताल कर सुबूत इकठ्ठे करने की मुहिम चलाई जो पूरी तरह से सफल रही। इस टीम ने पर्याप्त मात्रा में सुबूत जुटा लिए है जो संजीवनी रेस्टोरेंट की पोल खोलने के लिए काफी है।इस होटल के स्टाफ ने बतलाया कि नाश्ता अलसुबह से ही बिक्री के लिए तैयार कर दिया जाता है जो रात्रि 8 बजे तक एवं भोजन 1 बजे से रात्रि 11 बजे तक विक्रय किया जाता है।अब यह देखना है कि जिला प्रशासन, निगम प्रशासन, पुलिस प्रशासन, खाद्य विभाग इस पर क्या कार्रवाई करते है।
