✒️टिल्लू शर्मा टूटी कलम रायगढ़…रायगढ़ जिला भाजपा में उठे तूफान में संभावित प्रत्याशीयो के नामो का डूबना लगभग लगभग तय हो गया है। वर्चस्व की इस लड़ाई में लगभग सभी चेहरों से पर्दा उठ चुका है और यदि इनमें से किसी को भाजपा अपना प्रत्याशी बनाती है तो खुलकर पार्टी का विरोध किया जायेगा। भीतरी घात होना तो दूर की कौड़ी होगी। ऐसे में अगर प्रत्याशियों के चेहरे खोजे जाये तो एकमात्र नाम ही सामने दिख रहा है और वह “प्रबल प्रताप सिंह जूदेव” का ही हो सकता है क्योंकि बाकी सभी चेहरे “उमेश अस्मिता,अमित पांडेय मामले में कहीं न कहीं शामिल से दिख रहे है। इसलिए लोग आपस मे ही एक दूसरे की टांग खिंचने नंगा करने से परहेज नही करेंगे। टूटी कलम

प्रबल प्रताप बनेंगे रायगढ़ के स्थाई निवासी…राजनीति हलकों में खुसूर पुसुर होने लगी है है कि स्व.कुंवर दिलीप कुमार सिंह जूदेव के तृतीय चिरंजीवी “प्रबल प्रताप” ने रायगढ़ जिले में अपना राजनीतिक भविष्य सुरक्षित दिखने लगा है क्योंकि जशपुर जिले की सभी विधानसभा सीटें आरक्षित सीटों में आती है। इसलिए वे वहां से आजीवन विधायकी का सुख नही पा सकते। चंद्रपुर विधानसभा सीट पर स्व.युद्धवीर सिंह की पत्नी “संयोगिता सिंह” ने अपना हक जतला रखा है। ऐसे में प्रबल को रायगढ़ सीट से विधायक बनने की प्रबल संभावनाएं दिख रही है। जिसको अमलीजामा पहनाने प्रबल जुट गए है। सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार प्रबल के समर्थक उनके लिए एक आलीशान मकान की खोज में लगे हुए है ताकि उसे खरीदकर प्रबल रायगढ़ निवासी होने का दावा कर सके एवँ “पैराशूट” चिल्लाने वालो की बोलती बंद रखी जा सके। जिस तरह से वर्तमान विधायक “प्रकाश नायक” के पिता स्व.डाक्टर “शकराजित नायक” ने सरिया विधानसभा के विलोपित होने के पश्चात अपना मुख्यालय रायगढ़ को बनाकर “गजानंदपुरम” में अपना स्थाई निवास बनाकर रायगढ़ विधायक बने थे। टूटी कलम

कोई नही है टक्कर में….यदि प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को भाजपा हाईकमान टिकट दे देगी तो शायद रायगढ़ विधानसभा सीट वाकओवर में भाजपा को मिल सकती है। रायगढ़ में प्रबल के समर्थकों की कमी नही है। जो समय पर सामने आकर विजय सुनिश्चित कर देवेंगे। टूटी कलम
