🎤 टिल्लू शर्मा ✒️ टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ हमारे द्वारा रायगढ़ शहर के सबसे व्यस्तम मार्ग ढिमरापुर रोड पर बने डिवाइडर हो की दुर्दशा पर लगातार कई समाचार चलाने के बाद अंततः जिंदल प्रशासन एवं निगम प्रशासन की कुंभकर्णी की नींद आखिर खुल ही गई। इन दिनों पिछले सप्ताह से डिवाइडर की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। जगह-जगह से टूट फूट चुके। डिवाइडर ईट, रेट, सीमेंट के माध्यम से बनाया जा रहा है। दीवाना टूटने के बाद सड़कों के दोनों तरफ पड़े भारी भरकम बोल्डरो हटा दिया गया है जिसे होने वाली संभावित दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लगेगा। डिवाइडर के बीच में लगे अनेक प्रतिष्ठानों के बोर्डो को भी हटाना सुंदरता के लिहाज से सही रहेगा।
हटा दी गई लोहे की ग्रिल.. इस डिवाइडर पर लगी लाखों रुपए की लोहे की ग्रिल सुलेशन सूंघने वाले नशेड़ियों के द्वारा किसी कबाड़ी के संरक्षण में लगातार चोरी की जा रही थी। हमारे समाचार प्रकाशन के पश्चात जिंदल प्रशासन के द्वारा कार्मेल स्कूल से ढिमरापुर चौक तक एवं ढिमरापुर चौक से कार्मेल स्कूल तक लगी लोहे की ग्रिलें निकलवा दी गई एवं बेमतलब के लगे पेड़ों,झाड़ियों को कटवा कर साफ करवा दिया गया है। जिस वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहन चालाक आसानी से देख सकते हैं। इस कारण हो रही दुर्घटनाओं में नियंत्रण लग गया है।
चबूतरा नुमा बना देना चाहिए डिवाइडर को हमारा यह मानना है कि डिवाइडर की मरम्मत के पश्चात इसको बीच से बराबर करने के बाद ऊपर सीमेंट का प्लास्टर कर देना चाहिए ताकि डिवाइडर के दोबारा टूटने फूटने का कोई मौका ना रहे। इसके बाद डिवाइडर के दोनों तरफ पीले एवं काले रंग के रंग करवा देना चाहिए या फिर रेडियम टेप चपकवा देना चाहिए। जिससे सुंदरता में चार चांद अवश्य लग जाएंगे।