टूटी कलम रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय, पाठको की पहली पसंद नंबर वन के पायदान पर न्यूज वेब पोर्टल “टूटी कलम” अपनी लोकप्रियता की वजह से छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने लगा है. संपादक निडर,निष्पक्ष,निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, असलियत से नाता रखने वाला, लेखक, चिंतक, विचारक, विश्लेषक, व्यंग्यकार,स्तंभकार,कलमकार, माता सरस्वती का उपासक, लेखनी का धनी, कलम का मास्टरमाइंड चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा रायगढ़ छत्तीसगढ़ 83192 93002
🎤टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम न्यूज रायगढ़ .. आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के द्वारा सत्ता प्राप्ति के भरपूर प्रयास किया जा रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा भारत जोड़ो न्याय यात्रा की जा रही है.पूरे देश की यात्रा के बीच रायगढ़ जिला भी आ रहा है जहां से राहुल गांधी की न्याय यात्रा होकर गुजरेगी. यात्रा की सफलता की तैयारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा की जा रही है उक्त कारण से रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी में प्रदेश स्तर के नेताओं का पूर्व मुख्यमंत्री सहित लगा हुआ है. न्याय यात्रा के गुजरने वाले मार्गों की रूपरेखा तैयार कर स्वागत की जिम्मेवारी क्षेत्र अनुसार दी जा रही है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिन लोगों को न्याय यात्रा की स्वागत की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उसको लेकर कांग्रेस के अंदर आक्रोश पनप रहा है क्योंकि विधानसभा चुनाव के समय में सारे कांग्रेसी नेता न जाने कि दबड़े में दुबके हुए थे और कांग्रेस की जड़े काटने में लगे हुए थे.विज्ञप्तिबाज कांग्रेसी नेताओं की पकड़ शहर तो बहुत दूर की बात है अपने वार्ड तक में नहीं है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो लोग कभी भी कांग्रेस के धरना आंदोलन प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए और ना ही विपक्षी भूमिका में रहे उन लोगों को न्याय यात्रा की कमान सौंपी गई है. ऐसे में कांग्रेस के भीतर फूट पड़ना स्वाभाविक प्रक्रिया है. वर्तमान में प्रदेश में भाजपा की सरकार है और रायगढ़ के विधायक ओपी चौधरी वित्त मंत्री है ऐसे में कोई भी गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले कांग्रेसी फ्रंटलाइन पर नहीं आएंगे.
न्याय यात्रा की सफलता की आस केवल विभाष … कांग्रेसी नेता विभाष सिंह ठाकुर को एक फायर ब्रांड,ऊर्जावान, तार्किक शक्ति से लबरेज, भीड़ जुटाऊ नेता के रूप में जाना पहचाना जाता है. विभाष के द्वारा किए जाने वाले ताम झाम को पूरे जिले के लोग अच्छी तरह से जानते पहचानते हैं. जनता के मन में कांग्रेसी नेता के रूप में केवल एक मात्र छवि विभाष स्वयं ठाकुर की उभर कर आती है. कांग्रेस के द्वारा किए गए धरना,आंदोलन, प्रदर्शन तभी सफल हुए हैं जब उसकी कमान विभाष सिंह ठाकुर के हाथों ने संभाली हो. शक्ति प्रदर्शन के मामले में विभाष सिंह ठाकुर का पूरे प्रदेश में कोई सानी नहीं है.युवाओं की भीड़ जुटाने,चार पहिया वाहनों की लाइन लगवाने में माहिर, कुशल नेतृत्व के धनी विभाष को भारत छोड़ो न्याय यात्रा की अगुवाई करने का जिम्मा दिया जाना चाहिए. यदि विभाष के हाथ में कमान दे दी जाए तो रायगढ़ में हुए ऐतिहासिक स्वागत को पूरे देश में देखा सुना जाएगा. जिससे राहुल गांधी समेत कांग्रेस के केंद्रीय स्तर के नेता भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाएंगे. विभाष को कट्टर कांग्रेसी एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सबसे नजदीकी माना जाता है. यदि प्रदेश कांग्रेस संगठन के मन में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत और सफलता देखना होगा तो न्याय यात्रा के स्वागत की जिम्मेवारी विभाष के कांधे पर डालकर निश्चिंत हो जाना चाहिए.








