रायगढ़ जिले का बहुचर्चित, विश्वसनीय,लोकप्रिय,दमदार,पाठको की पसंद, छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना न्यूज वेब पोर्टल,**टूटी कलम** निडर,निष्पक्ष, निर्भीक, बेबाक,बेखौफ, पत्रकारिता करना मेरा शौक है,जुनून है,आदत है,दिनचर्या है, मजबूरी है,कमजोरी है, ना कि..👉.. आय का साधन है,व्यवसाय है,पेट भरने का जुगाड़ है,और ना ही ..👉 डराने,धमकाने, ब्लैकमेलिंग,उगाही,वसुली,भयादोहन, विज्ञापन,लेने का लाइसेंस मिला हुआ है. संपादक माता सरस्वती का उपासक, कलम का मास्टरमाइंड,बेदाग छवि की पहचान, सच को उजागर करने वाला,लेखक विश्लेषक,चिंतक,विचारक,व्यंगकार, स्तंभकार, @यारों का यार दुश्मनो का दुश्मन@ *चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा 8319293002
🛑टिल्लू शर्मा✒️टूटी कलम न्यूज रायगढ़ .. देवों में देव महादेव का विवाह का आयोजन महाशिवरात्रि के दिन पूरी दुनिया में किया जाता है. इस बार 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. खुशी एवं भक्ति का संगम घरघोड़ा के गौरी शंकर मंदिर में देखा जा सकता है. घरघोड़ा के बाजार पारा स्थित मंदिर में घंटे,घड़ियाल,डमरू,ढोल के साथ ओम नमः शिवाय, हर हर महादेव,ओम त्र्यंबकम यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम, ऊरुवारुकम्मा बांधना,मृत्यु मोक्ष मामृतात कपूर गौरम करुणावतारं संसारसारं भुजगेंद्रहारम् सदा बसंतम हृदयार विंदे,भवम भवानी सहीतम नमामि, हर हर शंभू, शिव महादेवा शंभू आदि मंत्रों,भजनों की लय,अगरबत्ती,धूप, कपूर, की सुगंधित बयार से पूरा घरघोड़ा शहर महक उठेगा.बेलपत्र,आक के फूल, धतूरा फल,सफेद,नीले,पीले फूलों,रोली,मोली,चंदन,शहद जल,गंगाजल,जनेऊ,दूध,दही,मिष्ठान आदि महादेव के चरणों में अर्पण किया जाएगा. दोपहर 12:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक अनवरत अखंड भंडारा का प्रसाद वितरण किया जाएगा. आसपास से आई भजन मंडलियों के द्वारा भजनों से पूरा वातावरण शिवमय बना दिया जाएगा.
ज्ञात रहे की घरघोड़ा की गौरी शंकर मंदिर का निर्माण रायगढ़ के लाल टंकी निवासी बुद्धा सेठ,धन्नूराम अग्रवाल के द्वारा लगभग 55 वर्ष पूर्ण करवाया गया था. उसके बाद से उक्त मंदिर में समय-समय पर धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं. वर्तमान में मंदिर की देखरेख, पूजा पाठ, भजन कीर्तन आदि सभी की व्यवस्था लालटंकी रोड स्थित अनमोल साड़ी के संचालक दीपक अग्रवाल के द्वारा की जा रही है.









