समाचारों का रूफटॉप छत्तीसगढ़ स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहा रायगढ़ जिले का बहुत चर्चित,छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने वाला, बुद्धिजीवियों,प्रबुद्ध वर्ग के पाठकों की पहली पसंद,निडर,निष्पक्ष,निर्भीक,बेबाक,दबंग,जनहित एवं समस्याओं पर प्रकाश डालने वाला एकमात्र वेब न्यूज़ पोर्टल “टूटी कलम” संपादक परशुराम पुत्र,माता सरस्वती का उपासक,रावण प्रेमी,कलम का मास्टरमाइंड,लेखक, चिंतक,विचारक,विश्लेषक,कवि व्यंग्यकार, चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा…. पत्रकारिता करना केवल हमारा शौक है,दिनचर्या है,जुनून है, पागलपन है,लिखने का शौक है,आदत है, ना व्यवसाय है ना, पेट भरने का साधन है, ना धमकी चमकी,ना ब्लैकमेलिंग,ना उगाही वसूली,करने का लाइसेंस प्राप्त है, चाटुकारिता,चापलूसी,बुराई,जलनखोरी, से कोसो दूर कलम से वार करना हमारी फितरत है,दूसरों के समाचारों को कॉपी पेस्ट करना, चोरी करना, जिला प्रशासन निगम प्रशासन पुलिस प्रशासन की विज्ञप्तियों को छाप कर पत्रकार कहलाने का शौक नहीं है हमें,और ना ही हम किसी भी समाचार पर प्रश्न वाचक चिन्ह खड़े करते हैं,स्पष्ट,सपाट,खुलकर लिखने को पत्रकारिता कहते हैं .……🐅🐅 टिल्लू शर्मा के ✍️ समाचार ज्यों नाविक के तीर 🏹देखन में छोटे लागे घाव करे गंभीर💘 जहां से लोग सोचना बंद करते हैं 😑 हम वहां से सोचना शुरु करते हैं….राजनीति हो या समाज इतिहास टकराने 🤼वालों का लिखा जाता है, 🦶तलवे चाटने वालों 👅का नहीं.. आप लोगों के सहयोग से “टूटी कलम न्यूज” एक विश्वसनीय ब्रांड बन चुका है.
🥁टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹 एनटीपीसी लारा में WR -II IRSM क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आगाज हर्षोल्लास के साथ मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आज किया गया। इस टूर्नामेंट में एनटीपीसी के WR -II क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले स्टेशन कोरबा, सीपत, गाडरवारा, खरगोन, लारा एवं रायपुर की टीमों ने भाग ले रहे है। टूर्नामेंट की शुरुआत रवि शंकर, महाप्रबंधक परियोजना द्वारा ट्रॉफी अनावरण और खेल मशाल की प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर रवि शंकर एवं अर्चना शंकर द्वारा सभी खिलाडीयों को खेल भावना से खेलने के लिए शपथ दिलाई गई । टूर्नामेंट का पहला मुकाबला रायपुर राइडर एवं गाडरवारा वॉरियर्स के मध्य खेला गया। टॉस जीत कर रायपुर राइडर ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 123 बनाए और गाडरवारा वॉरियर्स के सामने जीत के लिए 124 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए गाडरवारा ने 9 विकेट खोकर 124 रन बना कर 1 विकेट से मैच जीत लिया। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए गाडरवारा के अमित कुमार को मैन आफ द मैच पुरस्कार प्रदान किया गया। मैच देखने के लिए खेल प्रेमियों से पूरा मैदान खचाखच भरा रहा. मैच के दौरान चौका छक्का लगने और विकेट गिरने पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठती थी. उपस्थित दर्शकों के द्वारा लगातार खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई किया जाता रहा.