समाचारों का रूफटॉप छत्तीसगढ़ स्तर पर तेजी से आगे बढ़ रहा रायगढ़ जिले का बहुत चर्चित,छत्तीसगढ़ स्तर पर जाना पहचाना जाने वाला, बुद्धिजीवियों,प्रबुद्ध वर्ग के पाठकों की पहली पसंद,निडर,निष्पक्ष,निर्भीक,बेबाक,दबंग,जनहित एवं समस्याओं पर प्रकाश डालने वाला एकमात्र वेब न्यूज़ पोर्टल “टूटी कलम” संपादक परशुराम पुत्र,माता सरस्वती का उपासक,रावण प्रेमी,कलम का मास्टरमाइंड,लेखक, चिंतक,विचारक,विश्लेषक,कवि व्यंग्यकार, चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा…. पत्रकारिता करना केवल हमारा शौक है,दिनचर्या है,जुनून है, पागलपन है,लिखने का शौक है,आदत है, ना व्यवसाय है ना, पेट भरने का साधन है, ना धमकी चमकी,ना ब्लैकमेलिंग,ना उगाही वसूली,करने का लाइसेंस प्राप्त है, चाटुकारिता,चापलूसी,बुराई,जलनखोरी, से कोसो दूर कलम से वार करना हमारी फितरत है,दूसरों के समाचारों को कॉपी पेस्ट करना, चोरी करना, जिला प्रशासन निगम प्रशासन पुलिस प्रशासन की विज्ञप्तियों को छाप कर पत्रकार कहलाने का शौक नहीं है हमें,और ना ही हम किसी भी समाचार पर प्रश्न वाचक चिन्ह खड़े करते हैं,स्पष्ट,सपाट,खुलकर लिखने को पत्रकारिता कहते हैं .……🐅🐅 टिल्लू शर्मा के ✍️ समाचार ज्यों नाविक के तीर 🏹देखन में छोटे लागे घाव करे गंभीर💘 जहां से लोग सोचना बंद करते हैं 😑 हम वहां से सोचना शुरु करते हैं….राजनीति हो या समाज इतिहास टकराने 🤼वालों का लिखा जाता है, 🦶तलवे चाटने वालों 👅का नहीं.. आप लोगों के सहयोग से “टूटी कलम न्यूज” एक विश्वसनीय ब्रांड बन चुका है.
🥁टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ छत्तीसगढ़ 🏹 छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें भिलाई भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक (22 साल) की मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकराकर पलटने की यह घटना दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई, जो पास के एक पेट्रोल पंप के CCTV कैमरे में भी कैद हो गई। फुटेज में दिखा कि कार पांच बार पलटी, और ऋचा कार की खिड़की से उछलकर 15 फीट दूर जमीन पर आ गिरी।
होली पर दोस्तों संग निकली थी ऋचा
ऋचा कौशिक होली के दिन अपने दोस्तों के साथ स्कोडा कार से दुर्ग के अंजोरा गई थी। बताया जा रहा है कि चारों ने वहां एक ढाबे में खाना खाया और शराब भी पी। इसके बाद वे भिलाई लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ। कार की तेज रफ्तार के कारण नागपुर-रायपुर हाईवे पर कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर 5 बार पलटी खाई। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ खौफनाक मंजर
इस हादसे की भयावह तस्वीरें एक पेट्रोल पंप के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। वीडियो में दिख रहा है कि कार हवा में उछलने के बाद करीब पांच बार पलटी। इस दौरान ऋचा कार की खिड़की से बाहर छिटककर लगभग 15 फीट दूर पेट्रोल पंप के पास जा गिरी। इससे उनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
इलाज के दौरान ऋचा ने तोड़ा दम
हादसे में ऋचा को सिर पर गंभीर चोटें आईं। उसे तुरंत रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे वेंटिलेटर पर रखा। इलाज के दौरान ऋचा का ब्रेन काम करना बंद कर गया और वह कोमा में चली गई। कुछ समय बाद ही उसकी मृत्यु हो गई। ऋचा के साथ कार में सवार तीनों युवक मयंक यादव, आयुष यादव और हर्ष यादव भी घायल हुए। मयंक यादव क्राइम ASI गुप्तेश्वर यादव का बेटा है। हादसे के बाद उन्हें दुर्ग के आरोग्यम अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीनों के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।
ऋचा कौशिक
हादसे के वक्त बचने की कोशिश कर रही थी ऋचा
CCTV फुटेज में दिखा कि हादसे के दौरान ऋचा ने कार का गेट खोलकर कूदने की कोशिश की, लेकिन स्पीड अधिक होने के कारण वह हवा में उछलकर पेट्रोल पंप के पास जा गिरी। वहीं, अन्य तीन युवक कार के अंदर ही फंसे रहे, जिससे उन्हें अपेक्षाकृत कम चोटें आईं।
घटना स्थल
परिवार में मातम, अंतिम संस्कार भिलाई में
परिवार के मुताबिक, ऋचा का अपने दादा से गहरा लगाव था। होली पर वह उनसे मिलने हाउसिंग बोर्ड स्थित पुराने घर गई थी और उनके लिए अंगूर लेकर आई थी। दादा ने उसे बाहर जाने से मना किया, लेकिन उसने जल्दी लौटने का आश्वासन दिया था। उसकी असमय मृत्यु से परिवार सदमे में है। ऋचा का अंतिम संस्कार भिलाई में किया जाएगा। शव को रायपुर से लाकर हाउसिंग बोर्ड स्थित घर में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद रामनगर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान भाजपा के कई नेता भी मौजूद रहेंगे।
कार के उड़े परखच्चे
पुलिस जांच में सामने आई शराब पार्टी की बात
दुर्घटना स्थल से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं, जिससे यह स्पष्ट हुआ है कि हादसे से पहले युवाओं ने शराब का सेवन किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत भाजपा के कई नेताओं ने शोक जताया है।
तेज रफ्तार और लापरवाही बनी जानलेवा
यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के खतरों की ओर इशारा करता है। शराब के नशे में ड्राइविंग करना न केवल खुद के लिए बल्कि अन्य लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि जिम्मेदारों पर उचित कार्रवाई हो सके।