🔱टिल्लू शर्मा ✒️टूटी कलम 🎤 न्यूज रायगढ़ 🌍 छत्तीसगढ़ 🏹… आज पुलिस का डीएसआर आते ही मैंने पढ़ते ही उसमें गलती देख ली थी परंतु मैंने जानबूझकर पुलिस के pro को नहीं बतलाया क्योंकि मैं देखना चाहता था कि रायगढ़ जिले के वरिष्ठ, कनिष्ठ,माइक आई डी,लेकर घूमने वाले, स्वयंभू,स्वयं को पत्रकार कहने वाले इतनी बड़ी गलती हो पकड़ पाते हैं या फिर पुलिस विभाग से प्राप्त विज्ञप्ति को बगैर पढ़े सही मानकर जस का तस वायरल करते हैं या नहीं ? जिसमें स्वयं को बड़े-बड़े धुरंधर मानने वाले अनुत्तीर्ण हो गए. उनकी पत्रकारिता की पोल सार्वजनिक हो गई.
(1) पुलिस ने बोईरदादर चौक पर दबिश देकर आकाश कुमार भोय (24 वर्ष), निवासी ग्राम पतरापाली को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी के पास से *₹3,340* नगद, डॉट पेट और सट्टा पर्ची बरामद की गई।
(2) चक्रधरनगर क्षेत्र में एक अन्य कार्रवाई में बंगाली कॉलोनी में पुलिस ने संतोष यादव (33 वर्ष), निवासी मोदीपारा*को सट्टा लिखते पकड़ा। मौके से *₹3,210* नगद और डॉट पेन जब्त किया गया।
(3)थाना जूटमिल क्षेत्र के कोड़ातराई बस स्टैंड पर पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर सट्टा पट्टी लिखते हुए संजय मिरी (29 वर्ष), निवासी बजरंगडीपा राजीव गांधी नगर मिट्ठूमुड़ा को पकड़ा। आरोपी के पास से *₹1,960* नगद, डॉट पेन* और सट्टा पर्ची बरामद हुई।
(4)सोनुमुड़ा तालाब पार से पुलिस ने संजय चौहान (36 वर्ष), निवासी सोनुमुड़ा नयापारा को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से *₹3,350* नगद, डॉट पेन और सट्टा पर्ची जब्त की गई।
चारों कार्यवाही में आरोपियों से कुल 5,860 रुपए नगर तथा सट्टा पट्टी सामग्री की जाति की गई है।
चारों मामलों में प्राप्त रकम जोड़कर देखिए 3340+3210+1960+3350= 11860 ₹ होगा ना कि 5860 होगा.








