रायगढ़—— मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कल रात 9.15 बजे नगरागम हुआ था एवं रात सर्किट हाउस में बिताकर सुबह 11 बजे जशपुर प्रस्थान किये। सुबह 10.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस भी आयोजित की गई थी। जिसकी जानकारी 10 बजे प्रेषित की गई। इतने कम समय मे भला कौन प्रेस कांफ्रेंस में पहुंच सकते थे। देखा यह गया कि स्थानीय समस्याओं,मुद्दों पर मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षण न कर दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन,धान खरीदी पर सवाल पूछकर ध्यान भटकाया गया जबकि इन दिनों सोशल मीडिया पर सारंगढ से लेकर धरमजयगढ़ तक कि खस्ताहाल सड़को एवं प्रदूषण का मुद्दा गहराया हुआ है।मुख्यमंत्री भी अंदर ही अंदर खुश हुए की उन्हें मुंह फाड़ी खड़ी समस्याओं का जवाब नही देना पड़ा। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया पर कोहराम मचाने वाले सुरमा नादारद दिखे। 10 माह से फैले कोरोना संक्रमण एवं वैक्सीन पर भी चुप्पी छाई रही। वहीं कांग्रेस में चल रही गुटबाजी एवं क्रॉस वोटिंग के सवाल को भुला दिया गया।