रायगढ़ छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ.श्रीमती किरणमयी नायक 24 दिसम्बर 2020 को सृजन सभाकक्ष रायगढ़ में पूर्वान्ह 11 बजे से सायं 5 बजे तक 23 प्रकरणों पर सुनवाई करेंगी। सुनवाई में उपस्थित होने वाले आवेदिका/अनावेदक अपने निर्धारित समय में बारी-बारी से उपस्थित होंगे एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगे। चेहरे, मुंह और नाक को ढकते हुये तीन लेयर वाले मॉस्क या मोटा कपड़े का रूमाल बांधकर उपस्थित होंगे।