🔴अमलीडीह से डोकरबुडा 7 किलोमीटर पक्की सड़क चढी भ्रष्टाचार की भेंट🔴मुरूम एवं मिट्टी में लाखों का घोटाला
घरघोड़ा… अमलीडीह से डोकरबुडा 7 किलोमीटर की डामरीकरण पक्की सड़क बनाई गई है। जिसमें की मुरूम एवं मिट्टी के कार्य में लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया गया है। सड़क के दोनों किनारे लेवल मिट्टी फीलिंग करने के पश्चात मुरूम डालकर रोलर चलाकर मजबूत बनाया जाना चाहिए लेकिन अनाम ठेकेदार ने अपनी मनमानी करते हुए रोड के दोनों और ना तो मिट्टी फीलिंग कर लेवलिंग की गई और ना ही मुरूम का कार्य किया गया है तथा किनारे किनारे दोनों और खाली छोटे से रोलर चलाकर महज खानापूर्ति कर दी गई है। ऐसे में क्षेत्र की जनता ने आवाज उठाई है तथा उक्त ठेकेदार के इस मनमानी कार्य पर जांच की बात कह रहे हैं

सड़क निर्माण से संबंधित विस्तृत जानकारी का साइन बोर्ड भी नहीं लगाया गया

7 किलोमीटर के सड़क निर्माण में होने वाले स्वीकृत राशि कार्य प्रणाली के पैमाना मेजरमेंट तथा कार्य करने वाले एजेंसी का नाम तथा किस मदसे सड़क स्वीकृत की गई है विस्तृत जानकारी का बोर्ड कार्य प्रारंभ होने पर ही लगा दिया जाता है लेकिन उक्त ठेकेदार ने सड़क पर कहीं भी सड़क निर्माण संबंधी जानकारी साइन बोर्ड नहीं लगाया इससे स्पष्ट होता है कि जनता को न तो स्वीकृत राशि की जानकारी मिले और ना ही कार्य एजेंसी के नाम और निर्माण करने कि संबंधित संपूर्ण जानकारी आम जनता को प्राप्त हो ऐसे में देखना अब यह है कि जिला प्रशासन द्वारा उक्त सड़क निर्माण की जांच करवाती है या फिर मामला ठंडे बस्ते में चले जाएगा अगर जांच नहीं हुई तो क्षेत्र की आम जनता तथा जनप्रतिनिधि इसका विरोध करेंगे
