रायगढ़——- भवन निर्माण करते समय 2 मजदूरों की हुई मौत पर भवन मालिक अनिल केडिया कई विभागों के दांव पेंच में उलझ सकते है। कलेक्टर भीम सिंह की सख्ती पर निगम प्रभारी आयुक्त ने अनिल केडिया को लगभग 48 लाख रुपये का नोटिस तो थमा दिया है। अब यह देखना है कि उक्त राशि कितने दिनों में किस तरह से वसूली जायेगी या फिर महज खानापूर्ति के लिए की गई कार्यवाही साबित होगी क्यूँकि जनमानस को भी भूल जाने की बीमारी होती है।
निगम के अतिरिक्त ग्राम निवेश,जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, विद्युत विभाग, श्रम विभाग, आदि विभाग किस तरह की और कितने दिन में कार्रवाई करते है। यह देखना बाकी रह गया है। क्या अनिल केडिया का भवन नेस्तनाबूद किया जायेगा ? क्या उसपर आपराधिक मामला दर्ज हो पायेगा ? क्या ठेकेदार मुकेश गोयल पर भी कानूनी शिकंजा कसा जायेगा ? मुकेश गोयल किसकी इजाजत पर रात में निर्माण कार्य करवा रहा था ? क्या इसके पास ठेकेदारी करने का वैध लाइसेंस है ? आदि सैकड़ो अनुत्तरित प्रश्न है । जिसका जवाब शायद ही किसी के पास हो क्योंकि प्रायः सभी मामलों में लकीर पर लाठी पीटने का कार्य देखा जाता है। अनिल केडिया,मुकेश गोयल पर माता लक्ष्मी की भरपूर कृपा है। जिससे सब संभव हो जाता,पाप उतर जाता है।