टूटी कलम ब्रेकिंग देश मे तेजी से फैल रही माहमारी की रोकथाम के लिए अस्पतालों में भरती अति गम्भीर मरीजो को लगाने के लिए कई कम्पनियों ने “रेमडेसिविर” नामक इंजेक्शन अलग अलग नामो से बाजार में उतार दिए है। इस इंजेक्शन की काला बाजारी न हो इसके लिए इसे ओनली फार हॉस्पिटल सप्लाई कर दिया गया है जो जिला कलेक्टर,जिला स्वास्थ्य अधिकारी,मेडिकल कालेज की डीन की देखरेख में लगाये जाएंगे एवं इनकी आवक जावक का सम्पूर्ण ब्यौरा रखा जाएगा। निजी नर्सिंग होम वाले इस इंजेक्शन से आर्थिक लाभ कमाना चाह रहे थे। जिस वजह से दवा कंपनियों ने इनके दाम घटाकर सार्वजनिक कर दिए है।
पंडित जवाहरलाल स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के (आईसीयू) इंचार्ज ओ पी सुंदरानी ने टूटी कलम को बतलाया कि रायगढ़ के लिए 200 इंजेक्शन भेजे गए है। उन्होंने बतलाया कि इसकी कालाबाजारी न हो इसलिए इसका सरकारीकरण कर दिया है साथ ही दवा निर्माता कम्पनियों ने संकट काल देखते हुए दामो में भारी गिरावट कर दी है।
