🔴कलेक्टर भीम सिंह की पहल पर पहुंची नौ BiPAP मशीनें🔴वेंटीलेटर के समान मरीजों में ऑक्सीजन आपूर्ति का करती है काम🔴
टूटी कलम ब्रेकिंग रायगढ़ कोरोना मरीजों के उपचार के लिए अस्पतालों में काफी तेजी से संसाधनों की व्यवस्था का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर भीम सिंह की पहल से आज 200 बिस्तर मेडिकल कॉलेज कोविड अस्पताल में नौ BiPAP मशीन पहुंची हैं। यह एक ऐसी मशीन है जिसका उपयोग वेंटिलेटर के समान ही उन मरीजों के लिए किया जाता है जिनके फेफड़े पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नही खींच पा रहे हैं। इन मशीनों के आने से कोरोना के गंभीर मरीजों के उपचार से जुड़ी सुविधाओं को और मजबूती मिलेगी।
कैसे करती है BiPAP मशीन काम- इस मशीन का इस्तेमाल फेफड़ों से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए, सांस लेने में दिक्कत महसूस करने पर किया जाता है। यह मशीन फेफड़ों के उस हिस्से तक ऑक्सीजन पहुंचाती है जहां ऑक्सीजन पहुंचने में रुकावट होती है। ये जहां ऑक्सीजन नहीं पहुंच रही वहां दो तरह के ऑक्सीजन प्रेशर फेफड़ों तक पहुंचाती है। फेफड़े के सामान्य हिस्से में प्रेशर को कंट्रोल भी करती है। कोरोना के समय में इस मशीन का इस्तेमाल उन मरीजों के लिए किया जा रहा है, जिनके फेफड़ें ऑक्सीजन खींचने में पूरी तरह से सक्षम नहीं होते। साथ ही उनके लिए भी जिनका Spo2/ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल कम हो जाता है। BiPAP मशीन मरीज के सांस लेने के रिदम को मैनेज करती है। जिससे मरीज को जरूरी मात्रा में ऑक्सीजन मिलता रहता। BiPAP मशीन से कोरोना के काफी मरीज ठीक हुए हैं।