10 घंटे में 10 फीसदी आबादी को टीका लगाने वाला महा अभियान आज
टूटी कलम रायगढ़ जिले में लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिये आज महा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पूरे जिले में 75 हजार लोगोंं को कोविड का टीका लगाया जायेगा। अभियान के अंतर्गत 18 प्लस आयु श्रेणी के 10 प्रतिशत लोगों को इस एक दिन में टीकाकृत करने का लक्ष्य है। इसके लिये कलेक्टर श्री भीम सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की है। पूरे जिले में टीकाकरण के लिये 700 केन्द्र बनाये गये है। रायगढ़ शहर में 62 केन्द्रों में टीका लगाया जायेगा। इसमें शहर के हर वार्ड में एक केन्द्र बनाया गया है। इसके साथ ही शहर के 10 अस्पतालों तथा 4 मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से भी कोविड के टीके लगाये जायेंगे। इसके अलावा शेष केन्द्र ग्रामीण क्षेत्रों तथा अन्य नगरीय निकायों में बनाये गये है।
टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिये सभी जिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर एसडीएम, जनपद सीईओ, बीएमओ व बीपीएम को मॉनिटरिंग की कमान दी गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर को सेक्टरों में विभाजित किया गया है। दूसरे विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी इनके इंचार्ज होंगे। उनके साथ प्रत्येक गांव में 8 अन्य विभागों के मैदानी अमले की टीम तैयार की गई है। जिसमें स्वास्थ्य के साथ राजस्व, पंचायत, बिहान, शिक्षा, महिला बाल विकास, कृषि व आदिवासी विकास के कर्मचारी शामिल है। इनका काम लोगों को टीकाकरण के लिये जागरूक करना तथा केन्द्रों तक मोबिलाईज करना होगा। टीकाकरण की शुरूआत सुबह 7 बजे हो जायेगी। पूरे दिन टीका लगाया जायेगा।
टीकाकरण केन्द्रों पर मिलेगी रजिस्ट्रेशन की सुविधा
टीकाकरण अभियान के लिये हितग्राही कोविन पोर्टल में सीधे रजिस्टर कर सकते है। इसके अलावा उन्हें टीकाकरण केन्द्रों में भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी। हितग्राही को अपना फोटो पहचान पत्र साथ लाना होगा। रायगढ़ शहर के अंतर्गत मेडिकल कालेज, सिटी हास्पिटल, राजप्रिया अस्पताल, जेएमजे मॉर्निंग अस्पताल, गंगा नर्सिंग होम, संजीवनी अस्पताल, मेट्रो अस्पताल, आर.एल.अग्रवाल अस्पताल, कान्हा अस्पताल तथा अपेक्स मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के साथ कृष्णा विहार वार्ड नं.45, वृन्दावन कालोनी, कांलिदी कुंज और गुलमोहर कालोनी के समीप एम.एम.यू. से टीका लगाया जायेगा।
सभी पात्र हितग्राहियों से टीका लगाने की अपील
कलेक्टर भीम सिंह ने सभी पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि इस महा टीकाकरण अभियान में शामिल होकर टीका जरूर लगवायें। यह वर्तमान कोरोना संक्रमण की स्थिति में अपनी व अपनों की सुरक्षा के लिये सबसे जरूरी उपाय है।