
घरघोड़ा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष उस्मान बेग तथा उसके भाई समीर बेग सहित पांच लोगों की अवैध रेत चोरी करने में ट्रैक्टर जब्त ———————————————लंबे समय से चल रहा है अवैध रेत उत्खनन का खेल ——————————————— घरघोड़ा के ग्राम कंचनपुर के कुरकुट नाला से काफी लम्बे समय से अवैध रेत चोरी कर इन रेत माफियाओं द्वारा पूरे क्षेत्र में चोरी का रेत बेचने का खेल खेला जा रहा था, जिसकी अनेकों बार शिकायतें पुलिस एवम खनिज अधिकारयों से की जा रही थी|| अखबारों में भी रेत चोरी का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ था,जिसे नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने गम्भीरता से लिया एवम इनपर त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया,जिसका परिणाम आज घरघोड़ा के कंचनपुर ग्राम के कुरकुट नाला से पांच ट्रेक्टर अवैध रेत उत्खनन करते हुए पकड़ा गया है,तथा तमनार थाना क्षेत्र से भी दो ट्रेक्टर अवैध रेत का मामला पकड़ाया गया है||जिन पर खनिज अधिनियम की धारा 102 के तहत कार्यवाही किया गया है|| इस मामले में चोरी की धारा भी लगाई जा सकती थी किंतु आगे इस पर अभी विवेचना जारी है|| उल्लेखनीय है कि भरी बरसात में भी उक्त रेत माफियाओं द्वारा कुरकुट नाला के पानी को बांध कर तथा उसके दिशा को मोड़ कर अवैध रेत चोरी करने का खुलेआम दुस्साहस किसी अधिकारियों के मिली भगत के कारण किया जाता आ रहा था,आज की इस कार्यवाही से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा पुलिस थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए उस्मान बेग,समीर बेग,राहुल शर्मा,वीरेन्द्र पुरसेठ,एवं 1 अन्य बरौद की ट्रेक्टर को मय रेत लोड जप्त कर 102 खनिज अधिनियम का अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई करने खनिज को मामला सौप दिया गया। अब यह देखना लाजिमी होगा कि खनिज विभाग इस पर क्या कार्रवाई करता है या फिर मामला रफा दफा कर दिया जायेगा। अवैध रेत से लदे 5 ट्रैक्टर घरघोड़ा थाने में खड़े करवा दिए गए है।
इस सम्बंध में बतलाया जा रहा है कि जिले के रेत तस्कर अपने आपको केबिनेट मंत्री का करीबी बतलाकर अपने रशुख का बेजा इस्तेमाल करते है। जिसका दुष्प्रभाव आने वाले चुनावो में पड़ सकता है। कांग्रेस की डूबती नैया में और बड़ा छेद कांग्रेस के ही पदाधिकारी कर रहे है तो नैया डूबने से कोई नही रोक सकता।