टूटी कलम रायगढ़-–सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा के रेंजर तरुण तिवारी को लाकडाउन का फायदा उठाकर हरे भरे वृक्षों को कटवाकर जमकर वारा न्यारा किया गया है। उक्त मामले को दबाने,छिपाने का भरपूर प्रयास किया गया। वृक्षो के बचे ठूंठों को भी उखड़वाकर अपने आपको बेदाग साबित करने का भी प्रयास किया गया। तरुण तिवारी स्वयं को सेकेड क्लास अधिकारी बतलाकर 3 स्टार थानेदार से भी पावरफुल मानते है। अंधाधुंध परिपक्व पेड़ों की कटाई करना आपराधिक श्रेणी में आता है। इस मामले की धमक बिलासपुर तक हुई। परिणाम स्वरूप तरुण तिवारी को लाईन अटैच कर दिया गया। जिन्हें अब बिलासपुर सी सी एफ कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। लाईन अटैच में जाने से पूर्व वे अब भी घरघोड़ा वन परिक्षेत्राधिकारी के कार्यालय जमे रहकर अपने द्वारा किये गए कार्यो पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे है
मामले की विस्तृत रिपोर्ट बाद में तथ्यो के सांथ प्रकाशित की जायेगी।