टूटी कलम रायगढ़…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लगातार तेजी दी जा रही है। रायगढ़ जिले के सभी 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 2 सिविल अस्पताल को अपग्रेड करने की तैयारी है। इन अस्पतालों में इन्फ्र ास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट, आवश्यक मैन पावर की तैनाती, आधुनिक चिकित्सा उपकरण व जांच सुविधाओं की व्यवस्था उपलब्ध करवायी जाएगी। जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मिलेंगी तथा कोविड से निपटने के लिये एक मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर हमारे पास होगा। इसके लिये जिला स्तर पर एक प्रस्ताव व प्रजेन्टेशन तैयार कर शासन के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
कलेक्टर भीम सिंह ने इसके लिये स्वास्थ्य विभाग की आज बैठक ली। जिसमें विभिन्न बिन्दुओं के आधार पर सभी अस्पतालों में वर्तमान में उपलब्ध सुविधायें तथा अपग्रेडेशन के लिए जरूरी सुविधा व संसाधनों की समीक्षा की गई। सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल भी इस बैठक में शामिल हुए।
बैठक में अस्पताल के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्लपमेन्ट अंतर्गत अस्पतालों में सर्व सुविधायुक्त आधुनिक लेबर रूम, लैब, आपातकालीन यूनिट, एक्स-रे तथा यूएसजी मशीन, ऑक्सीजन पाईप लाईन तथा वेन्टीलेटर बाईपेप मशीन की उपलब्धता, ओपीडी, फायर फाईटिंग सिस्टम, बायो मेडिकल वेस्ट के निपटान की व्यवस्था, अस्पताल में स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय, मरीजों के परिवहन हेतु वाहन तथा अन्य आवश्यक सुविधायें जैसे रैम्प, वेटिंग हाल, पार्किंग शेड, स्टाप क्वाटर आदि बिन्दुओं पर वर्तमान में अस्पतालों में उपलब्ध तथा आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा की गई। इसी प्रकार मानव संसाधन में मेडिसीन, सर्जरी, शिशु रोग, एनिस्थिसिया व पैथोलॉजी के लिये चिकित्सा अधिकारी की पदस्थापना व आवश्यक मैन पावर की समीक्षा की गई। इन अस्पतालों में मरीजों की सुविधा के लिये ब्लड बैंक की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी। ब्लड बैंक प्रारंभ करने के लिए कलेक्टर सिंह ने अस्पतालों में स्थल अथवा रिक्त भवन चिन्हांकित करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर सिंह के निर्देश पर निर्माण कार्यों के लिये आर्किटेक्ट की सहायता से ले-आउट तैयार करवाया जा रहा है। जिससे अस्पताल में डॉक्टर्स चेम्बर्स, ओपीडी, लैब, ब्लड बैंक तथा अन्य कार्यों के लिये व्यवस्थित स्ट्रक्चर तैयार किया जा सके। बरमकेला तथा तमनार में ऑपरेशन थियेटर खोले जाने को प्रस्ताव में शामिल किया जा रहा है। अस्पतालों में सर्वसुविधायुक्त लैब तथा लेबर रूम तैयार करने के लिए सभी आवश्यक आधुनिक उपकरण को भी प्रस्ताव में शामिल किया गया है।
कलेक्टर सिंह ने बैठक में डीएमएफ मद से पूर्व से करवाये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। सारंगढ़, बरमकेला में कार्य की धीमी प्रगति पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की तथा काम में तेजी लाने के निर्देश निर्माण एजेंसी के कार्यपालन अभियंता को दिए तथा प्रोग्रेस की साप्ताहिक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
ब्लाकों में लगेंगे ब्लड डोनेशन कैम्प
कलेक्टर सिंह ने ही जिले के सभी विकासखण्डों में ब्लड डोनेशन कैम्प लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए शेड्यूल तैयार कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें करने के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया। साथ ही जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में आवश्यक स्टोरेज व डिस्ट्रीब्यूशन के निर्देश दिए।
सभी अस्पतालों में लगेंगे ऑक्सीजन पाईप लाईन
कोविड के मद्देनजर इन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑक्सीजन बेड की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसके लिये पाईप लाईन लगाने का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में धरमजयगढ़, चपले, खरसिया, लैलूंगा तथा लोईंग में ऑक्सीजन पाईप लाईन की सुविधा उपलब्ध है। सारंगढ़ में काम चालू होने जा रहा है। कलेक्टर सिंह ने बरमकेला, घरघोड़ा व तमनार में भी ऑक्सीजन पाईप लाईन लगवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान सहायक कलेक्टर रोमा श्रीवास्तव, सहायक कलेक्टर प्रतीक जैन सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी, डॉ.योगेश पटेल, बायो मेडिकल इंजीनियर नीति राज सिंह सहित सभी विकासखण्डों के बीएमओ तथा बीपीएम उपस्थित रहे।