टूटी कलम रायगढ़-–कलेक्टर भीम सिंह ने कोयले के परिवहन के लिए बनाये गए रेलवे ट्रेक का निरीक्षण किया। वे स्पेशल ट्रेन के इंजन कक्ष में बैठकर पूरे मार्ग का अवलोकन करते हुए धरमजयगढ़ पहुंचे। जहाँ उन्होंने मीडिया को बतलाया कि अभी फिलहाल कोयले का परिवहन किया जा रहा है। बाद में इस रूट पर लोकल ट्रेन का परिचालन किया जा सकेगा । उक्त मार्ग अति रमणीक है एवं जिला मुख्यालय से धरमजयगढ़ की दूरी भी काफी है। लोकल ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। टूटी कलम समाचार
आपको बता दें कि धरमजयगढ़ जाने के लिए फिलहाल एक ही सड़क मार्ग है। जिसकी स्थिति काफी दयनीय है एवं सड़को का टूटना बनना लगा रहता है। लोकल ट्रेन के परिचालन से पूरे जिले वासियो को इसका लाभ अवश्य ही मिलेगा सांथ ही टूटी फूटी सड़को से निजात मिल सकेगी। धरमजयगढ़ जाने-आने के लिए लोगो की पहली पसंद लोकल ट्रेन ही होगी। टूटी कलम समाचार