◾अवैध बिक्री के लिये महानदी घाट से महुआ शराब ला रहा व्यक्ति पुलिस गिरफ्त में◾आरोपी से 15 लीटर महुआ शराब जप्त, #सरिया पुलिस की कार्यवाही◾
थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक विवेक पाटले के नेतृत्व में दिनांक 11/09/2021 को मुखबिर सूचना पर महानदी घाट से पैदल शराब लेकर आ रहे आरोपी मंगलु यादव पिता दृष्टि यादव उम्र 55 वर्ष निवासी नदीगांव थाना सरिया को नदीगांव पतरापारा में पकड़ा गया । आरोपी के पास रखे प्लास्टिक थैला अंदर 20 लीटर क्षमता वाली जरकिन में *15 लीटर महुआ शराब कीमती 3,000 रूपये* का बरामद हुआ । आरोपी पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।टूटी कलम समाचार